पिछले 543 दिनों में देश में सबसे कम कोविड संक्रमण

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारत में कोरोनावायरस
भारत में कोरोनावायरस

 

नई दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले सामने आए जो 538 दिनों में सबसे कम मामले हैं. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 236 लोगों की मौत हो गई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,66,147 हो गई.

कोरोना के 12,202 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,46,749 हो गई है. भारत की रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. कोरोना के 1,13,584 सक्रिय मामले है.

वर्तमान में देश के कुल सक्रिय मामले पॉजिटिव मामलों का 0.33 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 7,83,563 टेस्ट किए गए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 63.34 करोड़ हो गई है.

इस बीच, बीते 60 दिनों से 0.93 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.79 प्रतिशत है, जो पिछले 50 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 85 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

कोरोना की बीते 24 घंटे में 71,92,154 वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 117.63 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,21,69,135 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.