गुरुग्राम में नि:शुल्‍क ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 11-05-2021
गुरुग्राम में नि:शुल्‍क ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द
गुरुग्राम में नि:शुल्‍क ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द

 

शाहनवाज आलम / गुरूग्राम ( हरियाणा )
 
कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस की कमी और अधिक किराया से परेशान गुरुग्राम के लोगों के लिए जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द ऑटो एंबुलेंस शुरू करेगा. मंगलवार से इसे शुरू करने की योजना है. पहले चरण में 20 ऑटो एंबुलेंस शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों में चलाया जाएगा. यह नि:शुल्‍क सेवा होगी.
 
इसका मकसद घरों से अस्‍पताल तक जाने या किसी अस्‍पताल से ठीक हो चुके मरीजों को घर पहुंचाने और एक अस्‍पताल से दूसरे अस्‍पताल तक शिफ्ट करने में मदद करना है. इसके लिए जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द की ओर से तीन हेल्‍पलाइन नंबर 8860547876, 9811411988. 9871642026 भी जारी किया गया है.
 
जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द के गुरुग्राम शाखा के प्रमुख मुफ्ती मोहम्‍मद सलीम कासमी ने बताया कि इस सेवा के लिए गुरुग्राम में सभी समाज के लोगों को जोड़कर वॉलंटियर की टीम बनाई गई है. यह सेवा सभी लोगों के लिए होगी. कुछ दिनों पहले ऑटो वालों से संपर्क कर उनके ऑटो में एंबुलेंस के तौर पर इस्‍तेमाल करने के लिए राजी किया गया.
 
अभी 20 ऑटो में ऑक्‍सीजन, जरूरी दवाएं, पानी और कुछ खाने की व्‍यवस्‍था की गई है। यह सेवा सोमवार से शुरू करने की योजना है. ऑटो वालों का खर्च जमीयत-उलमा-ए-हिन्‍द की तरफ से उठाया जा रहा है. इस फंड के लिए जमीयत के लोगों ने जकात और अन्‍य चंदा दिया है। कुछ और लोग भी इस नेक काम में हाथ बंटाने का वादा किया है.
 
उन्‍होंने बताया कि गुरुग्राम में हर दिन मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्‍कत को देखते हुए ऑटो एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था की गई है. ऑक्‍सीजन सिलेंडर किसी संस्‍थान की मदद से पंजाब के लुधियाना शहर से इंतजाम किया गया है. हमें एंबुलेंस के लिए ऑक्‍सीजन लाने में कोई दिक्‍कत नहीं हो, इसके लिए जिला उपायुक्‍त, नगर निगम आयुक्‍त और पुलिस आयुक्‍त को पत्र भी दिया गया है.