भारत: कोरोना केस में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-02-2022
भारत: कोरोना केस में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज
भारत: कोरोना केस में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

 

नई दिल्ली. भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,077 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत कम है. गुरुवार को देश में 67,084 नए कोविड मामले सामने आए थे.

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 657 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,07,177 हो गई है.
 
सक्रिय कोविड मामले घटकर 6,97,802 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.64 प्रतिशत है.
 
पिछले 24 घंटों में 1,50,407 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,31,158 हो गई है। जिससे भारत की रिकवरी दर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है.
 
साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 14,91,678 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 74.78 करोड़ से अधिक कुल टेस्ट किए हैं.
 
पिछले 24 घंटों में 48 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 171.79 करोड़ तक पहुंच गया है.
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 12.05 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.