भारतः 24 घंटों में 20,038 नए कोविड मामले, 47 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-07-2022
भारतः 24 घंटों में 20,038 नए कोविड मामले, 47 की मौत
भारतः 24 घंटों में 20,038 नए कोविड मामले, 47 की मौत

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

भारत ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 20,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए. 24 घंटों मे 20,038 संक्रमण के नए मामले सामने आए. रोग से 47लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

मंत्रालय के अनुसार ,कल 145दिनों में 20,139 मामले दर्ज करने के बाद देश ने 20,000 का आंकड़ा पार कर लिया. देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,073है.देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,30,45,350 पहंच गई है. पिछले 24घंटों में 16,994 कोविड रोगी ठीक हुए.

अभी रिकवरी रेट 98.48फीसदी है.मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 47मरीजों ने वायरस से दम तोड़ दिया. देश में मरने वालों की कुल तादाद बढ़कर 5,25,604हो गई है.देश ने पिछले 24 घंटों में 4,50,820 नमूनों का परीक्षण किया. दैनिक सकारात्मकता दर 4.44 प्रतिशत (कल 5.10 प्रतिशत) है.