भारत : कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज, 514 मरीजों की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारत : कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज, 514 मरीजों की मौत
भारत : कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज, 514 मरीजों की मौत

 

नई दिल्ली. भारत में 24 घंटे में कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन 27,409 मामले दर्ज किए गए थे. कल के मुकाबले कोरोना मामसों में थोड़ी वृद्धि हुई है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह साझा की.

एक दिन में कुल 514 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,09,872 हो गई है. कोरोना के अब 3,70,240 सक्रिय मामले हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.87 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में 82,988 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गई है.

भारत में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है. देशभर में कुल 12,51,677 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 75.42 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. भारत में बीते 24 घंटे में 41 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई हैं, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 173.86 करोड़ तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 11.88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।