ठंड के मौसम में बालों के लिए कैसे फायदेमंद है भिंडी ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-01-2023
ठंड के मौसम में बालों के लिए कैसे फायदेमंद है भिंडी ?
ठंड के मौसम में बालों के लिए कैसे फायदेमंद है भिंडी ?

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

ठंड का मौसम आते ही बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. अगर आप किसी इवेंट में जाना चाहते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.

भिंडी मधुमेह रोक सकती है ?

ऐसे में भिंडी ही एक मात्र उपाय है. जानिए सूखे मौसम में बालों की इन समस्याओं को नियंत्रित करने का तरीका जो ब्यूटीशियन खुद अपने बालों को चिकना और रेशमी बनाने के लिए इस्तेमाल करती हैं.

क्यों है फायदेमंद ?

भिंडी में बीटा-कैरोटीन, विटामिन ई, सी, कैल्शियम, जिंक, फोलेट और विटामिन बी3होता है, जो बालों के विकास और उन्हें रेशमी बनाने में मदद करता है.उलझे बालों को सीधा और मुलायम बनाने में भिंडी का खास रोल होता है. इसका इस्तेमाल कई हेयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है.

घुंघराले बालों को सीधा करें ?

6 से 8 भिंडी लेकर छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये और पानी में डाल कर दस मिनिट तक उबाल लीजिये.जब जेल जैसा मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे थोड़ा ठंडा होने के बाद मिक्सर जार में डालकर 1से 2सेकेंड तक चला लें.अब इसे मलमल के कपड़े से छान लें. भिंडी को अलग कर लें.जेल मिश्रण में डालें.फिर इस मिश्रण को धीमी आंच पर 5से 10मिनट तक पकाएं. इसमें थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाकर ठंडा होने दें.

अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं और ऊपर से नीचे की ओर एक सीध में लगाएं.इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें और एक अच्छा कंडीशनर लगाएं. आधे घंटे के बाद जब बाल सूखने लगेंगे तो यह सीधे और चमकदार होने के साथ महक भी अच्छी होगी.