दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला, भारत में कुल केस 4, डब्ल्यूएचओ ने घोषित किया वैश्विक इमरजेंसी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-07-2022
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की पुष्टि हुई. 34 साल का शख्स इस बीमारी से संक्रमित मिला, जिसे लोक नायक अस्पताल (एलएनजेपी) में आइसोलेट किया गया. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आधिकारिक तौर पर दी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मामले की पुष्टि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) द्वारा की गई. इसमें कहा गया,"मरीज वर्तमान में लोक नायक अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में. करीबी संपर्क लोगों की पहचान की गई,जो एमओएचएफडब्ल्यू दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन में हैं."

दिल्ली में पहला मामला सामने आने के बाद भारत में मंकीपॉक्स के कुल मामले बढ़कर 4 हो गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित कर दिया.

वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक 'असाधारण' स्थिति है जो अब वैश्विक इमरजेंसी बन गया है.