देश में कोरोना मृतक के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख, बस इतना करना होगा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 12-05-2021
 कोरोना मृतक के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख
कोरोना मृतक के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख

 

राकेश चौरासिया / फरीदाबाद

यदि आपके संपर्क में किसी की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई है, तो पीड़ित के परिजनों को दो लाख रुपए का बीमा मिल सकता है. बस आपको पीड़ित परिवार को यह सूचित करना होगा कि परिवार के लोग मृतक के बैंक खातों की जांच करें और एक एंट्री की तलाश करें. 

सूत्रों के अुनसार यदि कोई व्यक्ति, जिसे आप जानते हैं, उसकी कोविड-19 के कारण या किसी भी कारण से मृत्यु हो गई है, तो बैंक से वित्तीय वर्ष के 01 अप्रेल से 31 मार्च तक का खाता विवरण या पासबुक प्रविष्टि के लिए पूछें.

खाते के विवरण में 12 रुपए या 330 रुपये की प्रविष्टि को खोजने का प्रयास करें और उसे चिह्नित करें. उस प्रविष्टि के आधार पर मृतक के परिजन बैंक में जाकर दो लाख रुपए के बीमा का दावा कर सकते हैं.

मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में सभी बैंकों के बचत खाता धारकों को दो बीमा योजनाएं प्रदान कीं थी. इनमें एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रुपए किस्त की और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपए किस्त की.

यदि आप यह संदेश अग्रसारित करके किसी मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए का बीमा दिलवाने में सहायक बनते हैं, तो यह पीड़ित परिवार के लिए एक छोटी राशि नहीं होगी.