देहरादूनः हाई प्रोफाइल दून स्कूल में 5 बच्चे, 7 शिक्षक कोरोना पीड़ित मिले

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 07-04-2021
देहरादूनः हाई प्रोफाइल  दून स्कूल में 5 बच्चे, 7 शिक्षक कोरोना पीड़ित मिले
देहरादूनः हाई प्रोफाइल दून स्कूल में 5 बच्चे, 7 शिक्षक कोरोना पीड़ित मिले

 

देहरादून (उत्तराखंड). उत्तराखंड के देहरादून के हाई प्रोफाइल दून स्कूल के पांच छात्र और सात शिक्षक कोरोना पोजेटिव पाए गए. जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है. उन्हांेने बताया कि प्रशासन स्कूल में स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठा रहा है.
 
‘‘सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, दून स्कूल सभी आवश्यक कदमों और सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कर रहा है. स्कूल ने महामारी फैलने से रोकने के लिए आवासीय डॉक्टर की देखरेख में अपने सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए कार्य योजना लागू की है.
 
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी कर्मचारी और छात्र अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग पाजेटिव पाए गए हैं, सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कराया जा रहा है.  उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है.
 
बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में 303 और हरिद्वार में 185 मामलों सहित कुल 791 नए कोविद -19 के मामले सामने आए हैं.