देश में कोविड-19 से संक्रमण की दर में गिरावट, 9,062 नए मामले दर्ज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-08-2022
देश में कोविड-19 से संक्रमण की दर में गिरावट, 9,062 नए मामले दर्ज
देश में कोविड-19 से संक्रमण की दर में गिरावट, 9,062 नए मामले दर्ज

 

नई दिल्ली.

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9,062 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज 15,040 मामलों की तुलना में महत्वपूर्ण गिरावट है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी बुधवार को दी.

इसी अवधि में, 36 अतिरिक्त मौतें हुईं, जिससे देशोर में कोविड-19 की मृत्यु का कुल आंकड़ा 5,27,134 हो गया. सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 1,05,058 रह गया, जो देश के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में 15,220 रोगियों के ठीक होने से संचयी संख्या 4,36,54,064 हो गई. नतीजतन, ठीक होने की दर 98.57 प्रतिशत है. जहां रोजाना संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत पर आ गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत रही.

इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,64,038 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 88.10 करोड़ से अधिक हो गई। बुधवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 208.57 करोड़ से अधिक हो गया, 2,77,24,081 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.

इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.98 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई है.