केरल में ओमिक्रोन की आहट, तीन लोगों के नमूने जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-12-2021
केरल में ओमिक्रोन की आहट
केरल में ओमिक्रोन की आहट

 

आवाज- द वॉयस/ तिरुवनंतपुरम/ एजेंसी

कोविड 19 के नए वैरिएंट का खतरा हिंदुस्तान में भी बढ़ता जा रहा है. इसकी आहट कर्नाटक के बाद अब केरल में भी आने लगी है. केरल में तीन लोगों के तीन कोविड 19 पॉजिटिव लोगों के नमूने जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और इनके नतीजे आने ही वाले हैं.

गौरतलब है कि राज्य पहले की कोरोना के बढ़े हुए मामलों का सामना कर रहा है. ऐसे में ओमिक्रॉन के नए मामले उसकी मुसीबत बढ़ा सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, तीनों सैंपल के परिणाम एक या दो दिन में आने की उम्मीद है. जिन तीन नमूनों को जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजा गया है, उनमें एक मेडिकल कर्मचारी का सैंपल भी शामिल हैं. वह  इस सप्ताह की शुरुआत में यूके से आए थे और कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे.

इसके बाद उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव निकलीं जिनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. तीसरा सैंपल तमिल मूल के एक व्यक्ति का है जो जर्मनी से कोझिकोड पहुंचा था. इन तीनों को आइसोलेट किया गया है. केरल में शुक्रवार को 62,343 सैंपल की जांच के बाद 4,995 लोग पॉजिटिव पाए गए और 44,637 सक्रिय मामले थे.

संयोग से, केरल के पास जनवरी 2020 में पहले कोविड मामले की रिपोर्ट करने का रिकॉर्ड है, जब चीन का एक मेडिकल छात्र कोविड जांच पॉजिटिव आया था.