देश में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे, करीब तेरह हजार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
देश में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे
देश में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा किपिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 12,847 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में, 14 नई मौतों से कोरोना से मरने की संख्या बढ़कर 5,24,817 हो गई है.

देश में सक्रिय मामले बढ़कर 63,063 हो गए, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.15 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में 7,985 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,82,697 हो गई. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.64 प्रतिशत है.जहां दैनिक पॉजिटिव दर 2.47 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर 2.41 प्रतिशत रही.

पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 5,19,903 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.69 करोड़ से अधिक हो गई.

शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 195.84 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,52,19,258 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.