केंद्र ने कोरोना से लड़ने के लिए राज्यों को दिए 1828 करोड़ रुपये

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 31-07-2021
मनसुख मंडाविया
मनसुख मंडाविया

 

नई दिल्ली. केंद्र ने महामारी से निपटने के लिए आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1,828 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज के लिए आवंटित राशि का कुल 15 प्रतिशत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह पैकेज स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के विकास और देश भर में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगा.
 
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, यह पैकेज की कुल राशि का 15 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि यह पैकेज पूरे देश में स्वास्थ्य ढांचे के विकास में मददगार होगा.
 
भारत कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौर से गुजर रहा है और यह आवंटित धन वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेज करेगा.
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 46.15 करोड़ डोज लगाई गई हैं. अब तक पूरे देश में कुल 3,07,81,263 मरीज स्वस्थ हुए हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 97.37 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान 37,291 मरीज ठीक हुए हैं.
 
मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 मामले सामने आए हैं. भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,08,920 हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत हैं.
 
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में यह 2.42 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत, लगातार 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है. जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कुल 46.64 करोड़ नमूनों की जांच की गई है.
 
भारत सरकार ने अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड टीके की 48.78 करोड़ से अधिक खुराक सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की है. इसके अलावा टीके की 68,57,590 खुराक प्रक्रियारत हैं.
 
शनिवार सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, इनमें बर्बाद सहित कुल 45,82,60,052 खुराक की खपत हुई है.
 
राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 3.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जो बची हुई हैं, जिनका अभी इस्तेमाल किया जाना है.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 593 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,23,810 हो गई है.