अफवाहों से बचें और कोरोना वैक्सीन पर करें भरोसा: मौलाना सुफियान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-03-2021
दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी
दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी

 

-आम लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की शासन प्रशासन की कोशिशें सराहनीय

फिरोज खान / देवबंद

इस्लामी तालीम के दूसरे सबसे बड़े केंद्र दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कड़ी महनत के बाद तैयार की गई वैक्सीन पर भरोसा रखने और कोरोना से जंग में शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

बुधवार को जारी बयान में मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि कोरोना वायरस ने पिछले एक साल से पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. हजारों लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं.

मौलाना ने कहा कि इस्लाम लोगों को जान की हिफाजत का हुक्म देता है इसलिए इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए हर मुमकिन कौशिश करनी चाहिए.

मौलाना ने मास्क और शारीरिक दूरी को जरूरी करार देते हुए कहा कि कड़ी महनत के बाद हमारे सांइसदानों ने इस बीमारी से बचाव के लिए एक वैक्सीन तैयार की है, जिस पर हमें भरोसा करना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए.

मौलाना ने कहा कि शासन प्रशासन वैक्सीन को हर एक आदमी तक पहुंचाने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रही है, जिसमें हमें उसका भरपूर साथ देना चाहिए. और बढ़चढ़ कर हम सबको दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बनना चाहिए. ताकि हम और हमारे सुरक्षित रह सकें.