ट्वीटर अब देगा ब्‍लू टिक, वेरीफाइड अकाउंट पर जल्‍दी बढ़ेंगे फॉलोअर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 03-02-2021
ट्वीटर अब देगा ब्‍लू टिक, वेरीफाइड अकाउंट पर जल्‍दी बढ़ेंगे फॉलोअर
ट्वीटर अब देगा ब्‍लू टिक, वेरीफाइड अकाउंट पर जल्‍दी बढ़ेंगे फॉलोअर

 

 

शाहनवाज़ आलम

ट्वीटर पर ब्‍लू टिक यानी अपने अकाउंट को वेरीफाइड कराने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है.ट्वीटर ने तीन साल बाद पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस 22 जनवरी से शुरू कर दिया है.कंपनी ने साल 2017में पब्लिक वेरिफिकेशन बंद कर दिया था.ट्वीटर पर ब्‍लू‍ टिक स्‍टेटस सिंबल बन गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर भाजपा के कई नेताओं को वेरीफाइड अकाउंट उनके ऑरिजनल अकाउंट होने का सबूत देता है.

ट्वीटर के मुताबिक कंपनी सिर्फ उन्हीं लोगों का अकाउंट वेरिफाई करेगी, जिनका अकाउंट एक्टिव है.शुरुआती चरण में छह तरह के अकाउंट का वेरिफिकेशन होगा जिनमें सरकारी कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाइजर और दूसरे प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.ट्वीटर ने यह भी कहा है कि उन अकाउंट्स को भी वेरिफाई किया जाएगा, जिनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं.

ट्वीटर ने अपने अधिकारिक हैंडल से चेतावनी दी है कि उन अकाउंट्स का वेरिफिकेशन हटाया भी जा सकता है जो नियमों का उल्लंघन करते हैं या बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हैं.घृणा फैलाने वाले पोस्ट, हिंसात्मक पोस्ट और देश की अखंडता के खिलाफ पोस्ट करने वालों का ब्लू बैगेज हटाया जाएगा, हालांकि यह प्रक्रिया ऑटोमेटिक नहीं होगी.

ट्वीटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के लाइव पेज पर जाकर यूजर्स अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.वेरिफिकेशन के लिए कंपनी की कुछ शर्तें भी हैं जो उसकी साइट पर जाकर देखी जा सकती हैं.