ट्विटर का बड़ा ऐलानः भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे नए सीईओ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-11-2021
 भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने होंगे नए सीईओ
भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बने होंगे नए सीईओ

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
एक बड़ी खबर सामने आई है. ट्विटर ने कई बड़े निर्णय लिए हैं.तमाम विवादों के बाद ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने सोमवार को कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया. दिया. उनके इस बड़े निर्णय के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल, जो अभी कंपनी में सीटीओ के पद पर हैं. उन्हें नए सीईओ बनाने का ऐलान किया गया. बोर्ड के सदस्यों द्वारा लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया.

इस बीच कहा गया कि  जैक डोर्सी 2022 में शेयरधारकों की बैठक में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे.अग्रवाल एक दशक से अधिक समय से ट्विटर के साथ है. 2017 से मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
 
अपने फैसले पर जैक डोर्सीने कहा,‘‘मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग पर मेरा भरोसा गहरा है. पिछले 10 वर्षों में उनका काम परिवर्तनकारी रहा है. मैं उनके कौशल, दिल और आत्मा के लिए बहुत आभारी हूं. यह उनका नेतृत्व करने का समय है. ”
 
इधर, खुद को सीईओ बनाए जाने पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘जैक के नेतृत्व में हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर निर्माण करने के लिए उत्सुक हूं . मैं आगे के अवसरों से अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. अपने निष्पादन में सुधार जारी रखते हुए, हम अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के लिए जबरदस्त मूल्य प्रदान करेंगे क्योंकि हम सार्वजनिक बातचीत के भविष्य को नया आकार देते हैं. ”
 
बता दें कि 2008 में पद से बाहर होने के बावजूद जैक डोर्सी 2015 में सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व करने के लिए लौटे थे.कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में, उन्हांेनेे कहा कि वह ‘‘मे-ईश‘‘ तक निदेशक मंडल में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, जब वह उस पद को भी छोड़ देंग.
 
नए सीईओ अग्रवाल 2011 में एक विज्ञापन इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे.2018 में सीटीओ की उपाधि प्राप्त की.अग्रवाल की बोर्ड में नियुक्ति के अलावा, कंपनी ने घोषणा की कि 2016 से ट्विटर बोर्ड के सदस्य ब्रेट टेलर को तत्काल प्रभाव से बोर्ड का स्वतंत्र अध्यक्ष नामित किया गया है.