स्‍नैपचैट से ऐसे कमाए लाखों रुपये, रोजाना एक मिलियन डॉलर का इनाम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 09-02-2021
स्‍नैपचैट से ऐसे कमाए लाखों रुपये, रोजाना एक मिलियन डॉलर का इनाम
स्‍नैपचैट से ऐसे कमाए लाखों रुपये, रोजाना एक मिलियन डॉलर का इनाम

 

शाहनवाज आलम / नई दिल्‍ली
 
स्‍नैप चैट पर वीडियो शेअर करना यूथ को बहुत पसंद है, लेकिन क्‍या आप जानते है स्‍नैपचैट से आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है. हाल ही में स्‍नैपचैट द्वारा लांच किए गए शॉर्ट वीडियो फीचर स्‍पॉटलाइट के जरिये नाम, शोहरत के साथ कमाई भी कर सकेंगे. टिकटॉक के बंद होने के बाद स्‍नैपचैट ने यह फीचर अपग्रेड करते हुए कई सुविधाएं दी है.
 
स्‍नैपचैट से पैसे कमाने के लिए आपको एक मिनट का एक्‍साइटिंग और कुछ धमाकेदार वीडियो बनाने होंगे. कंपनी ने ऐसे वीडियो और यंगस्‍टर को प्रमोट करने के लिए रोजाना एक मिलियन डॉलर प्राइज मनी तय किया है. यूजर पहले स्नैप और स्टोरीज के जरिए शार्ट वीडियो को सिर्फ अपने दोस्तो को शेयर करते थे. लेकिन अब स्‍पॉटलाइट फीचर के आने के बाद यूजर सीधे शार्ट वीडियो को शेयर कर पाएंगे. इससे यूजर को अब ज्यादा फॉलोअर इकट्ठा करने होंगे.
 
स्‍नैपचैट ने अपने ब्‍लॉग पर बताया कि स्‍पॉटलाइट फीचर में 16 या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही कमाई कर पाएंगे. इस वीडियो पर कोई वाटरमार्क नहीं होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप स्पॉन्सर्ड या पेड स्नैप्स नहीं डाल पाएंगे. लोग जिस यूजर का कंटेंट सबसे ज्यादा देखेंगे उन्हें हर दिन के हिसाब से सबसे आगे रखा जाएगा.