पाकिस्तानः मोबाइल पर पांच मिनट से ज्यादा बात करने पर लगेगा टैक्स

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पाकिस्तान: मोबाइल पर 5 मिनट से ज्यादा बात करने पर देना होगा टैक्स
पाकिस्तान: मोबाइल पर 5 मिनट से ज्यादा बात करने पर देना होगा टैक्स

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अब मोबाइल पर बात करना आसान नहीं होगा. सरकार ने यह टैक्स लगाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सत्र में बोलते हुए वित्त मंत्री शौकत तरीन ने कहा कि सरकार ने मोबाइल फोन पर पांच मिनट से अधिक समय तक बात करने पर टैक्स लगाया है.

शौकत तरीन ने कहा कि मोबाइल फोन पर 5मिनट से ज्यादा बात करने पर 75पैसे टैक्स लगेगा, लेकिन एसएमएस और इंटरनेट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

इससे पहले वित्त मंत्री शौकत तरीन ने कहा था कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट ने मोबाइल कॉल, इंटरनेट डेटा और एसएमएस पर टैक्स लगाने का विरोध किया है, जिसके बाद इन सभी पर टैक्स नहीं लगेगा.

(एजेंसी इनपुट)