5जी सेवा ओडिशा में पहले चरण में शुरू होगी : अश्विनी वैष्णव

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-09-2022
5जी सेवा ओडिशा में पहले चरण में शुरू होगी : अश्विनी वैष्णव
5जी सेवा ओडिशा में पहले चरण में शुरू होगी : अश्विनी वैष्णव

 

भुवनेश्वर. संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि ओडिशा सहित देश के कई हिस्सों में हाई-स्पीड 5जी सेवाएं बहुत जल्द शुरू की जाएंगी. पुरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा कि ओडिशा को पहले चरण में 5जी सेवा मिलेगी. मानव पर 5जी विकिरण के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह जितना विकिरण देगा, वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित विकिरण मानदंडों से 10 गुना कम है. इसलिए, किसी को भी इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए." 

इससे पहले वैष्णव ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र जारी होने के बाद 5जी लॉन्च के लिए तैयार रहने को कहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था कि भारत में जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू की जाएंगी. वैष्णव रेल मंत्री भी हैं, उन्होंने रेलवे अधिकारियों को पुरी जिले के चंदनपुर के पास बिराप्रतापपुर में एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने के लिए कहा है.

बिरप्रतापपुर गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने वैष्णव के समक्ष शिकायत की कि स्कूली बच्चों को रेलवे ट्रैक पार करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव रेल लाइन से दो हिस्सों में बंटा हुआ है. त्योहारों के दौरान भी लोगों को गांव के मंदिर के रथ को रेलवे लाइन के पार खींचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा ग्रामीणों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही थी. ग्रामीणों की इस शिकायत पर उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए रैंप की सुविधा के साथ एफओबी का निर्माण कराने के निर्देश दिए.