दुबईः सड़कों पर रोबोट टैक्सियां उतारने की तैयारी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-04-2021
दुबईः
दुबईः

 

दुबई. यहां 2023 तक सड़कों पर रोबोट टैक्सी उतारने की तैयारी है. इसकी घोषणा की गई है. स्वचालित टैक्सी अगले दो वर्षों में दुबई की सड़कों पर चलने लगेगी. वैसे इसकी कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 2023 में रोबोट टैक्सी चलने लगेगी.
 
इन स्वचालित टैक्सियों का निर्माण क्रूज नामक कंपनी द्वारा किया जाएगा. यह एक तरह की टैक्सी सेवा होगी जिसमें यात्री शटल कार की तरह बैठ सकेंगे. कंपनी ने कहा कि 2030 तक दुबई में ऐसी 4,000 टैक्सियां ​​चलेंगी.