यशराज फिल्म्स की धरोहर अब नेटफ्लिक्स पर, दुनिया देखेगी बॉलीवुड का जादू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-11-2025
Yash Raj Films' legacy is now on Netflix, allowing the world to witness the magic of Bollywood.
Yash Raj Films' legacy is now on Netflix, allowing the world to witness the magic of Bollywood.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और नेटफ्लिक्स ने साझेदारी की है, जिसके तहत अब वाईआरएफ की क्लासिक और लोकप्रिय फिल्मों का आनंद 190 देशों में दर्शक ले सकेंगे। यह साझेदारी भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का बड़ा कदम मानी जा रही है।
 
1 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर वाईआरएफ की कई मशहूर फिल्में उपलब्ध हो गई हैं, जिन्हें चरणबद्ध रूप से 2026 तक जारी किया जाएगा। इस कलेक्शन में त्योहारों, कलाकारों के जन्मदिन और खास अवसरों पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों को शामिल किया गया है।
शाहरुख खान के जन्मदिन वीकेंड पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-ज़ारा’ और ‘चक दे! इंडिया’ जैसी नौ प्रतिष्ठित फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगीं। वहीं, सलमान खान के जन्मदिन (27 दिसंबर) पर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘एक था टाइगर’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ रिलीज़ होंगी।
14 नवंबर से दर्शक यशराज की क्लासिक फिल्मों ‘चांदनी’, ‘कभी कभी’, ‘लम्हे’, ‘सिलसिला’ और ‘विजय’ देख सकेंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह स्पेशल कलेक्शन 5 दिसंबर से आएगा, जिसमें ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’, ‘किल दिल’, ‘बेफिक्रे’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
दिसंबर में छुट्टियों के मौसम में नेटफ्लिक्स रोज़ दो नई फिल्मों को जोड़ेगा, जिनमें ‘बंटी और बबली’, ‘हम तुम’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘ता रा रम पम’ जैसी फिल्में होंगी।
2026 तक चलने वाले इस रोलआउट में फरवरी में ‘वैलेंटाइन वीक कलेक्शन’ भी शामिल होगा, जिसमें ‘साथिया’, ‘इश्कज़ादे’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘सलाम नमस्ते’ जैसी रोमांटिक फिल्में आएंगी। वहीं ‘धूम’ त्रयी 28 नवंबर से और ‘मर्दानी’ सीरीज़ 22 जनवरी 2026 से उपलब्ध होगी।
वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, “पचास से अधिक वर्षों से यशराज फिल्म्स भारतीय सिनेमा की आत्मा रहा है। नेटफ्लिक्स के ज़रिए अब यह जादू पूरी दुनिया तक पहुंचेगा।” नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए “मील का पत्थर” करार दिया।
यह सहयोग न केवल यशराज फिल्म्स की 50 साल की गौरवशाली विरासत का उत्सव है, बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता, संगीत और भावनाओं को वैश्विक मंच पर पेश करने की एक ऐतिहासिक पहल भी है।