उमर शरीफ ने कॉमेडी क्यों चुना ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-10-2021
उमर शरीफ
उमर शरीफ

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई

भारत और पाकिस्तान में समान रूप से चर्चित पाकिस्तानी हास्य अभिनेता उमर शरीफ ने एक साक्षात्कार में कॉमेडी को अपने पेशे के रूप में अपनाने के कारण का खुलासा किया था.बीते दिनों एक टीवी शो में उमर शरीफ से होस्ट ने कॉमेडी चुनने के बारे में जब पूछा तो उनका जवाब था, ‘‘मैंने अपने लिए कॉमेडी नहीं चुना. प्रकृति ने मेरे लिए कॉमेडी को चुना.‘‘

उमर शरीफ आगे कहते हैं, ‘‘अगर किसी राजनेता से पूछा जाए कि उन्होंने राजनीति को क्यों चुना, तो वह इसका जवाब नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उन्होंने खुद को नहीं चुना, बल्कि सत्ता को चुना.’’इसी तरह कुदरत किसी को हंसाने के लिए चुनती है, किसी को रुलाने के लिए. मुझे खुशी है कि उसने लोगों को हंसाने का काम दिया.

हाल ही में इस टीवी शो के एक हिस्से को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसमें कमेंट है-‘‘ उमर शरीफ हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.’’ याद रहे कि पिछले दिनों जर्मनी मंे उमर शरीफ का देहांत हो गया था. उन्हें कई संगीन बीमारियां थीं. इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से अमेरिका ले जाया जा रहा था. मगर रास्ते में भी वह गुजर गए.