धर्मेंद्र ने क्यों कहा कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-07-2021
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने सबसे अच्छे दोस्त और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की याद में खुद से पूछा है कि क्या वह दिलीप कुमार बन सकते हैं ? सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की याद में एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें वह काव्यात्मक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं.

अपने वीडियो संदेश में धर्मेंद्र ने कुछ इस तरह कहा, ‘‘मैं काम करता था. साइकिल चलाता था. फिल्म के पोस्टर देखता था. रात को जागता था. बुरे सपने देखता था और फिर सुबह उठकर आइना से पूछता था कि क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं.‘‘

बॉलीवुड एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों! दिलीप कुमार की मृत्यु पर हम सभी की भावनाएं समान हैं.उन्होंने आगे लिखा है कि ‘‘वह महान कलाकार और वह अच्छी आत्मा इस दुनिया से गुजर चुकी है. लेकिन उनकी यादें कभी नहीं जाएंगी.‘‘

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बॉलीवुड फिल्म निगरी पर लंबे समय तक राज करने वाले दिग्गज अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 98साल की उम्र में निधन हो गया था. दिलीप कुमार के निधन की घोषणा उनके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर उनके प्रवक्ता फैसल फारूकी ने की.

वह कई वर्षों से बीमार थे और उन्हें अक्सर चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जाता था.