बर्थडे गर्ल यामी गौतम की दूध सी सफेद त्वचा का राज़- दादी-नानी के नुस्खें

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 1 Years ago
बर्थडे गर्ल यामी गौतम की दूध सी सफेद त्वचा का राज़- दादी-नानी के नुस्खें
बर्थडे गर्ल यामी गौतम की दूध सी सफेद त्वचा का राज़- दादी-नानी के नुस्खें

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
यामी की त्वचा जितनी मासूम दिखती है, इनका चेहरा उतना ही हसीन नजर आता है. बॉलीवुड में कई शानदार फिल्‍में कर चुकीं यामी गौतम आज (28 नवंबर) अपना 34वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. वे फिल्‍मों में जितना सोबर और खूबसूरत दिखती हैं, असल लाइफ में भी काफी स्‍टाइलिश हैं.

उनकी खूबसूरती, पहनावा और फैशन सेंस फैंस को काफी आकर्षित करता है. उनकी क्यूट लुक्स और स्टाइल के केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी बहुत दिवानी है. आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी खूबसूरती का खास राज.
 
 
केमिकल प्रॉडक्ट्स से करती हैं परहेज
 
 
एक्ट्रेस यामी गौतम बाहर के केमिकल प्रॉडक्ट्स की बजाए घर की चीजों को इस्तेमाल करती है. उनका कहना है कि बाजार से मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से यह स्किन और बालों को नुकसान पहुंचाते है इसलिए वह घर की चीजों से तैयार ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.
 
कैस्टर ऑयल से पलकों की केयर
 
 
यामी अपनी आंखों का खास ध्यान रखती हैं. इसके लिए वह रात सोने से पहले अपनी पलकों पर खास ऑयल से मसाज करती हैं. कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन-ई के कैप्सूल मिलाकर यामी घर पर ही इस ऑयल को तैयार करती हैं.
 
फ्रैशनेस के लिए नारियल पानी
 
 
यामी के मुताबिक विटामिन, कैल्शियम, फाइबर आदि गुणों से भरपूर नारियल पानी स्किन के साथ-साथ आपके शरीर को भी प्रोटेक्ट करता है. रोज नारियल पानी पीने के साथ-साथ चेहरे पर भी लगाती है,जिससे वह दिनभर तरोताजा महसूस करती है और उनकी स्किन ग्लोइंग नजर आती है.
 
सिरके से बालों की कंडीशनिंग
 
 
यामी ने बताया कि वह अपने बालों के लिए बाजार में मिलने वाले कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं क्योंकि उनमें कई हार्श केमिकल मौजूद होते हैं। यामी अपने बालों को कंडीशन करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं.
 
डेड स्किन के लिए चीनी, शहद और हल्दी
 
 
यामी गौतम ने बताया कि वह अपनी डेड स्किन को हटाने के लिए चीनी, शहद और हल्दी का इस्तेमाल करती हैं. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके ऊपर की तरफ चेहरे की मसाज करने से स्किन को बहुत फायदा मिलता है.इन तीनों चीजों का इस्तेमाल आपके चेहरे को फेशियल जैसी चमक देने का काम करता है.
 
तो ये थे यामी गौतम द्वारा अपनाएं जाने वाले घरेलू ब्यूटी टिप्स. जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकते हैं.