मलाइका अरोड़ा के नए प्यार की चर्चा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-11-2025
Talk of Malaika Arora's new love
Talk of Malaika Arora's new love

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। अरबाज़ खान के साथ उनकी दो दशक पुरानी शादी काफी पहले ही टूट चुकी थी, और अब अर्जुन कपूर के साथ छह साल पुराना उनका रिश्ता भी खत्म हो गया है। ऐसे में मलाइका अपनी ज़िंदगी के एक नए मोड़ पर नज़र आ रही हैं।

हालाँकि उन्होंने ज़्यादा वक्त तक सिंगल रहने का फैसला नहीं किया। बॉलिवुड गलियारों में चर्चा है कि मलाइका अब अपनी उम्र के एक युवक के साथ रोमांस कर रही हैं। हाल ही में मुंबई में हुए मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस के ‘हाई वोल्टेज’ कॉन्सर्ट में मलाइका की किसी खास शख्स के साथ नज़दीकियां देखी गईं, जिनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने इस कॉन्सर्ट में मैचिंग सफेद परिधान पहन रखे थे और बेहद खुश नज़र आ रहे थे। बताया जा रहा है कि मलाइका इन दिनों हर्ष मेहता, जो एक हीरा व्यापारी हैं, को डेट कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि हर्ष की उम्र मलाइका से लगभग उन्नीस साल ज़्यादा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद से ही मलाइका और हर्ष के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। दोनों पिछले एक महीने से लगातार साथ नज़र आ रहे हैं। यहां तक कि पिछले साल जुलाई में जब मलाइका स्पेन में छुट्टियां मना रही थीं, तब भी हर्ष उनकी तस्वीरों में देखे गए थे।