नई दिल्ली
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ जितना मशहूर है, उतनी ही चर्चा उनके पनवेल स्थित फार्महाउस की भी रहती है। सलमान के चाहने वालों के मन में हमेशा यह जिज्ञासा रहती है कि आखिर भाईजान का यह फार्महाउस कैसा है और वहां क्या होता है। हाल ही में अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने अपने अनुभव साझा करते हुए इसका खुलासा किया।
शहनाज़ और सलमान की दोस्ती ‘बिग बॉस 13’ से शुरू हुई थी। शो के बाद से ही सलमान उन्हें बेहद प्यार और स्नेह से देखते हैं। शहनाज़ ने सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में भी काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सलमान के फार्महाउस पर कुछ दिन बिताने का मौका मिला।
एक हालिया इंटरव्यू में शहनाज़ ने बताया,“हम ‘किसी का भाई, किसी की जान’ की शूटिंग के वक्त सलमान सर के फार्महाउस पर गए थे। मैं वहां दो-तीन दिन रुकी थी। हमने खूब मस्ती की। हम बाइक और एटीवी पर घूमते थे, फल तोड़ते थे, और वहाँ का माहौल बहुत ही सुकूनभरा था।”
शहनाज़ ने सलमान के व्यक्तित्व की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा,“सलमान सर बहुत मेहनती और देशभक्त इंसान हैं। वो एक किसान की तरह पूरे दिन काम करते हैं। खेतों में खुद पेड़ों से फल तोड़ते हैं और सबके साथ काम में हाथ बँटाते हैं। उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला।”
हालाँकि फार्महाउस की पार्टी की चर्चाएँ अक्सर होती हैं, लेकिन शहनाज़ ने साफ किया कि वहाँ माहौल बिल्कुल अलग था।“हम सब मिलकर पार्टी जरूर करते थे, लेकिन सलमान सर हमेशा काम की बातें करते थे। वो हमें फाइट सीन में परफॉर्म करना सिखाते थे, एक्टिंग के टिप्स देते थे और आने वाली फिल्मों के बारे में चर्चा करते थे। उन्हें सिनेमा और अभिनय का गहरा ज्ञान है, और वो ये बातें बड़े प्यार से हमारे साथ साझा करते हैं।”
शहनाज़ के इस बयान से यह साफ झलकता है कि सलमान खान का फार्महाउस सिर्फ़ आराम या मस्ती की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहाँ काम, अनुशासन और सीखने का माहौल भी है — ठीक वैसे ही जैसे सलमान खान का जीवन।