सलमान खान धमकी पत्र मामलाः मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-06-2022
सलमान खान धमकी पत्र मामलाः मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की
सलमान खान धमकी पत्र मामलाः मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई 
 
सलमान खान धमकी पत्र मामले में एक बड़ी सफलता में, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के पिता सलीम खान को पत्र देने में शामिल व्यक्तियों की पहचान की है.लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ ​​महाकाल से पूछताछ में यह जानकारी मिली है.
 
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी महाकाल ने खुलासा किया कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड सलीम खान को पत्र ले गया था.पुलिस ने गुरुवार को कहा, ‘‘जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उसके पिता सलीम खान को पत्र जारी किया था.
 
उसके गिरोह के तीन लोग पत्र छोड़ने के लिए राजस्थान के जालोर से मुंबई आए थे और आरोपी सौरभ महाकाल से मिले थे.‘‘पुलिस ने आगे कहा कि अपराध शाखा ने उन लोगों की पहचान कर ली है जिन्होंने पत्र दिया था.
 
पुलिस ने कहा, ‘‘उनसे जुड़े सुराग मिले हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनकी पहचान के बाद, 6 टीमों को भारत के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है.‘‘