नई दिल्ली
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अगर आज जीवित होते, तो 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। उनके निधन के बाद यह पहला जन्मदिन है, और इसी भावुक अवसर से पहले ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले में होस्ट सलमान खान उन्हें याद करते हुए खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर उनकी आंखें नम हो गईं।
सलमान ने प्रतियोगियों के साथ धर्मेंद्र के साथ बिताए अपने कई सुनहरे और यादगार किस्से साझा किए। बातचीत के दौरान उन्होंने अभिनेता के अंतिम संस्कार को लेकर फैली गलतफहमियों पर भी रोशनी डाली और प्रशंसकों की नाराजगी को शांत करने की कोशिश की।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार परिवार की मौजूदगी में बेहद निजी तरीके से किया गया था। कई प्रशंसक इस बात से आहत थे कि वे अपने प्रिय सितारे को अंतिम बार देख नहीं पाए। सलमान ने इस मौन और सादगी की सराहना करते हुए कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि उनका निधन 24 नवंबर को हुआ—उसी दिन मेरे पिता का जन्मदिन था।”
उन्होंने आगे कहा, “8 दिसंबर को धर्मेंद्र जी का जन्मदिन है। उसी दिन मेरी मां का भी जन्मदिन पड़ता है। मैं सिर्फ सोच रहा हूं कि यदि मुझे यह सब इतना भारी लग रहा है, तो सनी देओल और पूरा देओल परिवार किस पीड़ा से गुजर रहा होगा।”धर्मेंद्र की मृत्यु के बाद परिवार पर आए मुश्किल समय का ज़िक्र करते हुए सलमान ने कहा कि अभिनेता को पूरे सम्मान के साथ शांतिपूर्वक अंतिम विदाई देने का परिजनों का निर्णय बिल्कुल सही था। उन्होंने प्रशंसकों से समझ और संवेदनशीलता से काम लेने की अपील भी की।