सल्लू भाई और उनका ऑल इंडिया बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब कोरोना संकट में बने ‘खुदाई खिदमतगार’

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-05-2021
सल्लू भाई और उनका ऑल इंडिया बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब कोरोना संकट में बने ‘खुदाई खिदमतगार’
सल्लू भाई और उनका ऑल इंडिया बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब कोरोना संकट में बने ‘खुदाई खिदमतगार’

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

बाॅलीवुड के चरित्र अभिनेता सोनू सूद के किस्से हम रोजाना सुनते हैं. वह कोरोना संक्रमण के इस दौर में कैसे मानवता की सेवा में बढ़-चढ़कर हाथ बटा रहे हैं. उनके प्रयासों से किसी को आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है, किसी को दवाई पहुंचाई जा रही है तो किसी को अन्य तरह की सुविधा-सहूलत मुहैया कराई जा रही है.
 
मगर अपने सल्लू मियां भी कुछ कम नहीं. अगल बात है कि उनके काम को प्रचार बहुत कम मिल रहा है. कोरोना के इस आफत के समय बाॅलीवुड के भाई जान यानी समलान खान और उनका आल इंडिया बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब मुसीबतजदा लोगों के लिए ‘खुदाई खिदमतगार’ बना हुआ है.
 
अभी मुंबई में समलान खान की ओर से रोजाना सुबह-शाम 5000 खाने का पैकेट फ्रंट लाइन वाॅरियर उपलब्ध कराया जा रहा है. विशेषकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को. खाना सप्लाई करने से पहले सलमान खान खुद चखकर देखते हैं कि भोजन स्वादिष्ट और स्तरीय है या नहीं.
 
इसके अलावा भी वह और उनके प्रशंसक बहुत सारा कारनामा अंजाम दे रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. आइए, जानतेे हैं कि सलमान खान अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर देश में कहां और क्या कर रहे हैं.
 
अभी कोरोना मरीजों के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर देशव्यापी समस्या बना हुआ है. मरीजों को समय पर आॅक्सीजन नहीं मिलने से उनमें से कई दम तोड़ दे रहे हैं. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सलमान खान और उनके प्रशंसकों की ओर से बड़े पैमाने पर गैस सिलेंडर वितरण करने का काम किया जा रहा है.
 
बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब कहां कितने बांटे ऑक्सीजन सिलेंडर

  • दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद)ः 680
  • पटनाः 40
  • लखनऊः 80
  • ललितपुरः 12
  • जबलपुरः 55
  • शिवपुरीः 15
  • झांसीः 22
  • हैदराबादः 38
  • चंडीगढ़ः 32
  • पालनपुर, गुजरातः 30
  • अहमदाबादः 80
  • इंदौर, भोपाल, महूः 550 
बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, मुंबई के अलावा भारत के विभिन्न शहरों में रोजाना वंचितों को 8000 भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा देश भर में होम क्वारंटाइन लोगों और अस्पताल के रोगियों को भी प्रतिदिन 3000 भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
 
क्लब द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े बताते हैं कि अब तक पूरे देश में 750 लोगों को (दवाई, इंजेक्शन, ऑक्सिमेटर्स, तापमान मापने का यंत्र, डॉक्टर की फीस) चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. इसके अलावा देश के विभिन्न शहरों में 2500 लोगों के बीच राशन किट बांटे गए हैं.
 
अपने सल्लू मियां और उनके प्रसंशक यहीं नहीं थमे. और भी तरीके से लोगों को सहायता पहुंचाने का काम जारी है. बीइंग ह्यूमन फैन्स क्लब के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश के विभिन्न शहरों में वंचित परिवार के बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं की फीस, अन्य आवश्यक सुविधाएं भी दी गई है.
 
सलमान खान मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं. वहां के सलमान खान फैन क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 180 लोगों ने रक्तदान किया. सलमान खान और उनके फैंस की इन उपलब्धियों को हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी अपने ट्विटर हैंडल से खूब साझा कर रहे हैं. यहां बता दें कि बीइंग ह्यूमन नाम से सलमान खान एक एनजीओ भी चलाते हैं.