यूएई की पहली महिला फिल्म निर्माता नायला की 'बाब ' में एआर रहमान देंगे संगीत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
रहमान चले अमीरात,यूएई की पहली महिला फिल्म निर्माता नायला अलखाजा की ‘बाब’ में देंगे  संगीत
रहमान चले अमीरात,यूएई की पहली महिला फिल्म निर्माता नायला अलखाजा की ‘बाब’ में देंगे संगीत

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई 

ऑस्कर विजेता ए आर रहमानबॉलीवुड, साउथ और हाॅलीवुड कीफिल्मों में अपने संगीत से धमाल मचाने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात की फिल्म मेंसंगीत देने की तैयारी में हैं. उनकी और अमीरात की पहली महिला फिल्म निर्माता नायलाअल खाजा के साथ करार हुआ है.

रहमान, नायला की आगामी फीचर फिल्म ‘बाब‘ में संगीत देंगे.  रहमान ने कहा, ‘‘मैं नायला के साथ उनकी फीचर फिल्म ‘बाब‘ मेंकाम करने को लेकर खुश हूं. वह एक भावुक और होनहार फिल्म निर्माता हैं. खाड़ीक्षेत्र में  महत्वपूर्ण रचनात्मक आवाजहैं. उनकी पटकथा रहस्यपूर्ण,विचारोत्तेजक और दर्शकों को भावनात्मक रूप सेआकर्षक करने वाली होती है.’’

khaja

रहमान ने कहा कि वह उनके साथ फिल्मी यात्रा को लेकरउत्सुक हैं.‘‘  नायला अल खाजा और मसूदअमरल्ला अल अली द्वारा लिखित फीचर फिल्म ‘बाब‘, जुड़वां बहनों की रहस्यमय मौत पर आधारित है. 

 एक रिपोर्ट के अनुसार,फिल्म की कहानी में एक कैसेट टेप का पता चलताहै, जिसके माध्यम से जुड़वांबहनों की मौत का खुलासा करने की कोषिष की जाती है, पर यह और उलझ जाती है. 

फिल्म की शूटिंग मार्च 2023 में उत्तरी अमीरात के रास अल खैमाह में शुरूहोगी, जो फिल्म को पहाड़ों केबीच नाटकीय दृश्यों की पृष्ठभूमि प्रदान करेगी. फिल्म के लिए इस क्षेत्र केस्वदेशी लोगों को कास्ट किया जाएगा. 

rahman

अल खाजा ने कहा,‘‘मेरी दादी पहाड़ों के क्षेत्र से आती हैं. फिल्मकी पटकथा रास अल खैमाह की अनकही कहानी है, जिसे जमाने के सामने लाने को वह उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ए आर रहमान के साथ उनका फिल्मी सफर यादगार रहनेवाला है.‘‘ 

 नायला अल खाजा ने अमीरातमें ‘मलाल‘ और ‘द रोड टू फुलफिलमेंट‘ जैसी शॉर्ट फिल्म से अपनी खास पहचान बनाई है.उन्होंने फीचर फिल्म ‘थ्री‘ से निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है. वह धारावाहिक‘द अलेक्जेंड्रिया किलिंग्स‘ के निर्माण से भी जुड़ी रही हैं. 

khaja

रहमान ने हाल में एक्सपो 2020 दुबई के हिस्से के तौर पर फिरदौस स्टूडियो कीस्थापना की है. फिरदौस आर्केस्ट्रा में 23 अरब देशों की 50 महिला संगीतकारहैं.