पोर्न मूवी केसः राज कुंदरा के मोबाइल से पुलिस को क्या मिला ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-07-2021
पोर्न मूवी केसः राज कुंदरा के मोबाइल से पुलिस को क्या मिला ?
पोर्न मूवी केसः राज कुंदरा के मोबाइल से पुलिस को क्या मिला ?

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अश्लील फिल्में बनाने और एप के जरिए रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंदरा  के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
 
मुंबई पुलिस ने राज कुंदराको एक स्थानीय अदालत में पेश किया. अपनी दलीलों में अदालत को बताया कि राज ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल थे. उस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने अश्लील फिल्में बनामें किया.
 
इसलिए पुलिस उनके दो विशिष्ट बैंक खातों की जांच करना चाहती है.पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्हें राज कुंदरा के मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्मों की बिक्री के बारे में एक बातचीत भी मिली, जिसमें राज कुंदरा लगभग 121 वीडियो यूएस 1.2 करोड़ में बेचने की बात कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि सौदा अंतरराष्ट्रीय होने की संभावना है.
 
अदालत ने राज कुंदरा को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज के वकील सुभाष जाधव ने कहा कि राज की गिरफ्तारी अवैध है. वह इसके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें राज की ओर से अश्लील बताते हुए कोई वीडियो नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ 4,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया.