Pankaj Tripathi worried before the release of the film for the first time in his career
आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
बाॅलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म की रिलीज से पहले परेशान हैं. वह फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने से झिझक रहे थे. सोच रहे थे कि प्रशंसक फिल्म को कैसे लेंगे.साल की अपनी पहली रिलीज में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.फिल्म का नाम मैं अटल हूं है, जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री के जीवन के क्षणों की कहानी बताती है.
यह पहली बार है जब पंकज त्रिपाठी किसी फिल्म में असली किरदार निभाते नजर आएंगे.इस बारे में उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब पहली बार ये फिल्म मेरे सामने आई तो मैं ये रोल करने से झिझक रहा था.
मुझमें आत्मविश्वास नहीं था. मुझे लगा कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा, लेकिन फिल्म निर्माता ने मुझसे कहा, इस फिल्म के लिए आप ही एकमात्र विकल्प हैं. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह फिल्म नहीं बनेगी.
उन्होंने कहा, जब ऐसा कहा तो मुझे बहुत खुशी हुई.उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली में अपनी फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग कर रहा था तो मेरे 3 या 4 दोस्त जो उस वक्त उस शहर में थे, मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे अटलजी पर लिखी एक किताब पढ़ते हुए देखा तो मैंने बताया कि मैं अगली फिल्म में उनका रोल करने को लेकर थोड़ा चिंतित था, जिस पर मेरे दोस्तों ने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा, तुममें क्षमता है . तुम यह रोल आसानी से कर लोगे.
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अपने दो दशक के फिल्मी करियर में पहली बार वह किसी फिल्म की रिलीज से पहले घबराए हुए हैं और सोच रहे हैं कि प्रशंसकों को फिल्म कैसी पसंद आएगी. जबकि मैंने किसी और फिल्म की रिलीज से पहले ऐसा नहीं सोचा था.