उमर शरीफ इलाज के लिए जर्मनी पहुंचे, स्थिति गंभीर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-09-2021
उमर शरीफ इलाज के लिए जर्मनी पहुंचे
उमर शरीफ इलाज के लिए जर्मनी पहुंचे

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद
 
पाकिस्तान और भारत में एक समान चर्चित काॅमेडियन उमर शरीफ आखिरकार इलाज के लिए विदेश पहुंच ही गए. मगर इमरान खान सरकार द्वारा अपने ही राष्ट्रवादी काॅमेडियन के साथ बुरा बरताव उमर को मौत के बेहद करीब ले गया है. उनकी स्थिति बेहर नाजुक है. लंबी उड़ाने के बाद उमर शरीफ की स्थिति ज्यादा खराब हो गई बताई जाती है.
 
तबियत बिगड़ने के बाद उमर शरीफ के परिजन इमरान खान सरकार से लगातार इलाज के लिए उन्हें अमेरिका भेजने की व्यवस्था करने की अपील कर रहे थे. मगर सरकार की निष्क्रियता के कारण इस मामले में सिंध प्रदेश सरकार को पहलकदमी करनी पड़ी. उमर शरीफ को अब ऐसी स्थिति मंे विदेश भेजा गया है, जब उनकी हालत पहले से और बदतर हो गई है.
 
इलाज के लिए अमेरिका भेजे गए प्रमुख पाकिस्तानी अभिनेता उमर शरीफ को आगे की चिकित्सा जांच और आराम के लिए जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके डॉक्टर डॉ तारिक शहाब के अनुसार, कराची से एक एयर एम्बुलेंस में प्रस्थान करने के बाद, उमर शरीफ साढ़े सात घंटे की लगातार हवाई यात्रा के दौरान थके हुए हैं . उन्हें बुखार भी है.
 
डॉ. तारिक शहाब के मुताबिक, कंपनी से संपर्क करने के बाद उन्हें रात के लिए जर्मनी के नूर्नबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कॉमेडियन उमर शरीफ का मेडिकल चेकअप और नए सिरे से टेस्ट किए जा रहे हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘एयर एम्बुलेंस कंपनी द्वारा सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. डॉक्टर मेरे संपर्क में हैं.‘ उमर शरीफ को लेकर एक एयर एम्बुलेंस बुधवार को जर्मनी से आइसलैंड के लिए रवाना होगी.तारिक शहाब के मुताबिक, उमर शरीफ की पत्नी जरीन गजल ने दुआ की अपील की है.