मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा नहीं रहे, पीएम मोदी ने जताया शोक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-05-2022
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा नहीं रहे
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा नहीं रहे

 

नई दिल्ली. मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन के बाद उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को रोमांचित करता रहेगा. संगीत के दिग्गज शर्मा का 84वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया,

‘‘पंडित शिवकुमार शर्मा जी ने संतूर को लोकप्रिय बनाया. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति. ‘‘

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंडित शिव कुमार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन ‘‘हमारी सांस्कृतिक दुनिया को धक्का पहुंचा है.‘‘

 

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध संतूर वादक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर भारतीय संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.‘‘

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रसिद्ध संतूर वादक पद्म विभूषण पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा,

‘‘पं. शिव कुमार शर्मा के निधन की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। संतूर और भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने में पंडित शिव कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान था. पं शर्मा एक महान कलाकार, गुरु, शोधकर्ता, विचारक और सबसे बढ़कर एक सच्चा दिल इंसान थे. पंडित शिव कुमार शर्मा ने कई शिष्यों का मार्गदर्शन किया और अपने विविध योगदानों से संगीत की दुनिया को समृद्ध किया. मैं पंडित शिव कुमार शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और पं राहुल शर्मा और शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने महान उस्तादों के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘‘संगीत की दुनिया ने अपने सबसे महान उस्तादों में से एक को खो दिया है.पंडित शिवकुमार शर्मा जम्मू के एक भारतीय संगीतकार और संतूर वादक थे. उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2001 में पद्म विभूषण मिला था.