'नो लैंड्स मैन' दुनिया के मुद्दों पर एक व्यंग्य है : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 17-09-2021
फर्स्ट लुक
फर्स्ट लुक

 

मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली अंग्रेजी फीचर फिल्म 'नो लैंड्स मैन' से उनके सोशल मीडिया पर हाल ही में जारी किए गए फस्र्ट लुक ने लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है. फिल्म को पहले ही बुसान फिल्म फेस्टिवल से किम जिसियोक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिल चुका है.

 
आईएएनएस से खास बातचीत में नवाजुद्दीन ने नॉमिनेशन को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की.
 
उन्होंने कहा, दर्शकों से ऐसा रिस्पॉन्स प्राप्त करना बहुत अच्छा लगता है. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दर्शक 'नो लैंड्स मैन' जैसी फिल्मों में रुचि रखते हैं.
 
उन्होंने कहा, फिल्म उन मुद्दों पर एक व्यंग्य है, जिनका दुनिया में हम सामना कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि दुनिया भर में हर कोई फिल्म और उस विषय से जुड़ेगा जो इसे सामने लाता है.
 
'नो लैंड्स मैन' का निर्देशन फिल्म निर्माता मुस्तोफा सरवर फारूकी, ए.आर. रहमान संगीतकार और कार्यकारी निर्माता हैं. नवाजुद्दीन के साथ, फिल्म में प्रदर्शित अन्य कलाकार श्रीहरि साठे, नुसरत इमरोज तिशा, अंजन चौधरी और फरीदुर रजा सागर हैं.
 
फिल्म में मेगन मिशेल, तहसन खान, ईशा चोपड़ा, किरण खोजे और विक्रम कोचर भी हैं.
 
'नो लैंड्स मैन' अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में जाएगी और उसके बाद भारत में रिलीज होगी.