नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैन' चुनी गई सिडनी फिल्म फेस्टिवल में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-05-2022
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैन' चुनी गई सिडनी फिल्म फेस्टिवल में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैन' चुनी गई सिडनी फिल्म फेस्टिवल में

 

मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमेरिकी-बांग्लादेशी-भारतीय ड्रामा फिल्म 'नो लैंड्स मैन' को सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. इसकी जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.

नवाजुद्दीन ने फिल्म की एक्ट्रेस मेगन मिशेल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इस बार 'नो लैंड्स मैन' को आधिकारिक तौर पर सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है.

'नो लैंड्स मैन' फिल्म को डायरेक्ट मुस्तोफा सरवर फारूकी ने किया और संगीत म्यूजिक ऑस्कर विनर ए आर रहमान ने दिया है. भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में फिल्माई गई यह फिल्म एक दक्षिण एशियाई शख्स के ईद-गिर्द घूमती है.

फिल्म का प्रीमियर पिछले साल के बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन में हुआ था. इसके अलावा, नवाज नौवीं बार कान्स में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाज के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 'टिकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा' और 'अद्भुत' शामिल हैं.