पिता को 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलते नहीं देखने का अफसोस है मसाबा गुप्ता को

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2021
पिता को 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलते नहीं देखने का अफसोस है मसाबा गुप्ता को
पिता को 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलते नहीं देखने का अफसोस है मसाबा गुप्ता को

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता 1983 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच नहीं देख सकीं.

बेशक, कारण यह है कि मसाबा का जन्म इस प्रतिष्ठित मैच के छह साल बाद हुआ था.इस मैच में जहां एक तरफ उनके पिता और विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर थे तो दूसरी तरफ इस फाइनल टीम का विजेता और मैच का देश भारत था.
 
इस संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए मसाबा ने कहा कि उनके जीवन का सबसे बड़ा अफसोस यह है कि वह अपने पिता के इस मैच को देखने के लिए इस दुनिया में नहीं थीं.
 
मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1983 विश्व कप क्रिकेट मैच की एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर विश्व कप जीता था.
 
हालांकि विवियन रिचर्ड्स इस मैच में विफल रहे, फिर भी उन्होंने इस पारी में अपने सभी साथियों की तुलना में अधिक रन बनाए. विवियन रिचर्ड्स, भारतीय कप्तान और इतिहासकार ऑलराउंडर कपिल देव एक अविश्वसनीय कैच पर आउट हुए.
 
इस ऐतिहासिक मैच के सिलसिले में हाल में रिलीज हुई फिल्म 83 के बारे में बात करते हुए मसाबा ने कहा कि वह सिनेमाघरों में फिल्म के हिट होने का इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि मेरी मां भी इसका हिस्सा हैं.