मैराथन 2025 का शुभारंभ, अर्चना पूरण सिंह, हुमा कुरैशी, शेफाली शाह और सुनील ग्रोवर ने दिखाई हरी झंडी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-11-2025
Marathon 2025 launched, Archana Puran Singh, Huma Qureshi, Shefali Shah and Sunil Grover flagged off
Marathon 2025 launched, Archana Puran Singh, Huma Qureshi, Shefali Shah and Sunil Grover flagged off

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
नई दिल्ली में रविवार सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित सेक्होन आईएएफ मैराथन 2025 का शानदार आगाज़ हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अर्चना पूरण सिंह, हुमा कुरैशी, शेफाली शाह और सुनील ग्रोवर ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देशभर से आए सैकड़ों धावकों, फिटनेस प्रेमियों और नागरिकों ने इसमें भाग लिया, जिसमें हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल रही।
 
कार्यक्रम में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना देश का गौरव है और इस तरह के आयोजन उनके प्रति नागरिकों के सम्मान को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे एयरफोर्स के जवान देश की शान हैं। इस पहल का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।” अभिनेत्री शेफाली शाह ने भी वायुसेना के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जो बलिदान हमारे जवान देते हैं, वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा, “हम सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सेना चौकस है, उन्हें सलाम।”
अर्चना पूरण सिंह ने इस आयोजन में नेटफ्लिक्स के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों, कलाकारों और सशस्त्र बलों का एक साथ आना प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “यह देखकर दिल खुश हो जाता है कि नेटफ्लिक्स जैसी संस्थाएं और आम नागरिक वायुसेना के सम्मान में एक मंच पर आए हैं। असल प्रेरणा हमें इन धावकों और जवानों से मिलती है।”
सेक्होन आईएएफ मैराथन 2025 का आयोजन एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के निर्देशन में किया गया, जिसमें स्थानीय वायुसेना स्टेशनों, सामुदायिक साझेदारों और स्वयंसेवकों ने सहयोग किया। हर मार्ग पर सुरक्षा, चिकित्सा सहायता और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। यह मैराथन फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेक्होन की स्मृति में आयोजित की जाती है, जो भारतीय वायुसेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता हैं। यह आयोजन उनकी वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि समर्पित करता है।