किंग खान का जन्मदिन आज, फैंस की बधाई आधी रात से शुरू

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 02-11-2022
किंग खान का जन्मदिन आज, फैंस ने दी बधाई
किंग खान का जन्मदिन आज, फैंस ने दी बधाई

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

आज बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिन्हें बधाई देने के लिए उनके फैंस आधी रात को ही शाहरुख के घर मन्नत के बाहर नज़र आए. जन्मदिन की बधाई देने के लिए ‘मन्नत' के बाहर शाहरुख खान के फेन्स पोस्टर लेकर उनका इंतज़ार कर रहे थें.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हें देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों का प्यार मिलता है. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. अपने एक्टिंग के दम पर शाहरुख लगभग 30 वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. 

अपने फेन्स की विश लेने के लिए शाहरुख खान भी बेटे अबराम साथ अपने घर की बालकनी पर नज़र आए. और अपने फेन्स को वेव किया. जी हाँ शाहरुख खान घर की बालकनी से फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए. शाहरुख खान को  देखते ही उन्हें फेन्स ने हूटिंग शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल भी तैनात नज़र आया.
शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद है. उनका जन्म साल 1927 में हुआ था. वह भारत के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. वहीं, उनकी मां का नाम लतिफ फातिमा है. अभिनेता के माता पिता अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन शाहरुख आज भी अपने माता-पिता द्वारा कही गई बातों पर अमल करते हैं. 
 
शाहरुख खान के जन्मदिन पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड एवं अन्य जगत के दिग्गज नेता, नेत्री उन्हें ट्वीट कर बधाईयां दे रहें हैं. 
shahrukh
जीवन के बारे में एक नजर में

पूरा नाम : शाहरुख खान

पिता का नाम :  मीर ताज मोहम्मद खान

माता : लतीफ फातिमा

पत्नी : गौरी खान

बच्चे : सुहाना, आर्य, अब्राम

शैक्षणिक योग्यता : इकॉनोमिक्स से ग्रेजुएशन, मास्टर्स इन मास कम्यूनिकेशंस

बॉलीवुड में करियर की शुरुआत वर्ष 1992 से की थी

शाहरुख खान ने अभिनय की शुरुआत टीवी शो फौजी (1989), सर्कस, दिल दरिया से की थी. इन टीवी शो से उन्होंने अपनी पहचान बनाई और फिर साल 1992में फिल्म दीवानामें डेब्यू किया था. पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

इसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की और अपने जीवन में सफलता के नए मुकाम को छुआ एवं खुद को बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में स्थापित किया. शाहरुख खान फिल्म प्रोड्यूसिंग एवं टीवी होस्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

khan

पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी

शाहरुख खान ने दिल्ली में पंकज उधास के म्यूजिक कंसर्ट में काम किया था, जिसके बाद उन्हें पहली सैलरी 50रुपए मिली थी. अपनी पहली कमाई से वे ट्रेन से आगरा ताजमहल देखने आए थे. शाहरुख खान को 1988में टीवी शो दिल दरिया में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन इस शो के टेलीकास्ट में देरी की वजह से बाद में उन्होंने फौजी टीवी शो से अपने टीवी अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

ALSO READ हैदराबाद : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं पूजा भट्ट