स्मृतिशेषः दिलचस्प है लता मंगेशकर की किशोर कुमार से मुलाकात का किस्सा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 2 Years ago
लता मंगेशकर और किशोर कुमार की यादगार तस्वीर
लता मंगेशकर और किशोर कुमार की यादगार तस्वीर

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

लता मंगेशकर के पिता का निधन जब चालीस के दशक की शुरुआत में ही, 1943 में हो गया. उसके बाद से उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. कुछेक फिल्मों में काम करने के बाद, लता मंगेशकर ने फिल्मों में गाना शुरू कर दिया.

एक बातचीत में लता मंगेशकर ने बताया था कि उन दिनों वह अपने घर से मुंबई लोकल पकड़ कर मलाड तक जाती थीं. मलाड स्टेशन से उतरकर वह पैदल बॉम्बे टॉकीज जाती थीं.

उन दिनों लता मंगेशकर और किशोर कुमार एक दूसरे को नहीं पहचानते थे. किशोर कुमार भी अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे. लता मंगेशकर ने एक बार टीवी इंटरव्यू में बताया था कि मलाड में रास्ते में किशोर दा उनको मिलते थे. वह नहीं जानती थीं कि यह लड़का कौन है.

किशोर दा उनकी तरफ देखते रहते. कभी हंसते. कभी अपने हाथ में पकड़ी छड़ी घुमाते रहते. लता मंगेशकर को उनकी हरकतें अजीब सी लगतीं.

उस वक़्त लता मंगेशकर खेमचंद प्रकाश की एक फिल्म में गाना गा रही थी. एक दिन किशोर कुमार भी लता मंगेशकर के पीछे-पीछे स्टूडियो पहुंच गए थे. यह देखकर लता को थोड़ा डर भी लगा और अजीब भी लगा. लता मंगेशकर सीधे खेमचंद प्रकाश के पास पहुंच गईं और शिकायत की, "चाचा. ये लड़का मेरा पीछा करता रहता है. मुझे देखकर हंसता है."

तब उन्होंने कहा,"अरे, ये तो अपने अशोक कुमार का छोटा भाई किशोर है."

फिर खेमचंद प्रकाश ने किशोर कुमार को और लता मंगेशकर की मुलाकात करवाई और तब जाकर लता को पता चला कि उस फिल्म में दोनो साथ में गा रहे हैं.

हालांकि, दोनों ने सैकड़ों हिट गाने साथ में गाए. लेकिन बाद में चलकर किशोर कुमार की एक आदत लता को परेशान करने लगी थी. किशोर कुमार हद से ज्यादा मजाकिया थे.

असल में, किशोर कुमार रिकॉर्डिंग के लिए आते तो बातें करते हुए खूब लतीफे सुनाते थे, इससे हंसते-हंसते लता की शिकायत थी कि उनकी आवाज थक जाती है. और सबको हंसाकर किशोर कुमार रिहर्सल के लिए गायब हो जाते थे. इसलिए लता ने कहा कि किशोर को अलग गवा लें, मैं अलग गाऊंगी.

कुछ दिनों तक गाने के मामले में यह अलगाव चला पर इंडस्ट्री के दिग्गज दोनों को साथ ले आए तो लता दीदी के रिकॉर्डिंग में पहुंचते ही किशोर कुमार ने उन्हें फिर पकड़ लिया और चुटकुला सुनाने लगे. लता दी ने रुको, पहले गाने दो किस्सा बाद में सुनेंगे. और वह गाना था ‘सुनो कहो,कुछ हुआ क्या’

आज 6 फरवरी 2022 को वह हो गया है, जिससे पूरा देश सन्न है. सुर कोकिला चली गई हैं. आवाज खामोश है.