अद्भुत, निर्विवाद वैश्विक ‘सॉफ्ट पावर’ बनने की कगार पर भारत: हास्य कलाकार वीर दास

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-07-2025
India on the verge of becoming a unique, undisputed global 'soft power': Comedian Vir Das
India on the verge of becoming a unique, undisputed global 'soft power': Comedian Vir Das

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

एमी पुरस्कार विजेता हास्य कलाकार और अभिनेता वीर दास ने कहा कि भारत एक ‘अद्भुत, निर्विवाद’ वैश्विक ‘सॉफ्ट पावर’ बनने की कगार पर है, जिसके ‘संरक्षक’ मातृभूमि में रहने वाले और प्रवासी भारतीय दोनों हैं.
 
दास ने एशिया सोसाइटी में आयोजित विशेष बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि प्रवासी संस्कृति की रक्षा करने का काम बखूबी करते हैं.
 
कॉमेडी फिल्म ‘लैंडिंग’ के लिए 2023 में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी इंटरनेशनल एमी पुरस्कार जीतने वाले दास ने कार्यक्रम में दर्शकों की तालियों और ठहाकों के बीच कहा कि उन्हें प्रवासी भारतीयों के बारे में जो चीज ‘अच्छी’ लगती है वह यह कि भले ही उनका उच्चारण अमेरिकी हो लेकिन ‘आप अपनी शादी में ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर नाचते हैं.
 
एशिया सोसाइटी का यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार को वैश्विक मीडिया मंचों, समुदाय और ‘साउथ एशियन ट्रेलब्लेजर्स’ एजेंसी के सहयोग से आयोजित किया गया.
 
यह कार्यक्रम दास के नये कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ के प्रीमियर की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था.दास ने कहा, “भारत अद्भुत, निर्विवाद वैश्विक ‘सॉफ्ट पावर’ बनने की कगार पर है और यह तभी साकार होता है जब हमारे बीच संबंध होता है....’’
 
उन्होंने कहा, “हम दोनों समान स्तर पर भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ के संरक्षक हैं.”
 
दास ने भारतीय अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ का उदाहरण देते हुए कहा, “दिलजीत का कोचेला में प्रस्तुति देना अद्भुत था.”
 
दिलजीत 2023 में कैलिफोर्निया के लोकप्रिय ‘कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल’ में प्रस्तुति देने वाले पहले पंजाबी गायक बने थे.
 
दास ने पिछले वर्ष एमी पुरस्कारों को होस्ट किया था.
 
दास को पहली बार वर्ष 2021 में नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी फॉर कॉमेडी के लिए नामांकित किया गया था.