ज़ुबिन को खोने के बाद बुजुर्ग पिता और पत्नी गरिमा कैसे बिता रहे हैं दिन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-11-2025
How the elderly father and wife Garima are spending their days after losing Zubin, file photo
How the elderly father and wife Garima are spending their days after losing Zubin, file photo

 

नई दिल्ली

संगीतकार ज़ुबिन गर्ग के अचानक निधन ने उनके प्रशंसकों और मित्रों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके जाने का खालीपन परिवार के लिए और भी अधिक कठिन है। उनके बुजुर्ग पिता और पत्नी गरिमा गर्ग शैकिया अब अकेलेपन और खामोशी में अपने दिन बिता रहे हैं।

हाल ही में गायक जोजो मुखर्जी ने ज़ुबिन के परिवार से मुलाकात की और उस दुखद समय की तस्वीर साझा की। जोजो ने बताया कि अपने प्रिय मित्र की मौत के शोक में वह तुरंत परिवार से नहीं मिल पाए। उन्होंने उत्तर बंगाल में अपनी सास को श्रद्धांजलि देने के बाद असम में ज़ुबिन के बीमार पिता और पत्नी से मुलाकात की।

जोजो ने कहा, "ज़ुबिन के पिता हमेशा से ही बीमार रहे हैं। अब तो अपने बेटे को खोने के गम में उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। वे मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुके हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने बोलने की क्षमता खो दी हो।"

दूसरी ओर, गरिमा गर्ग शैकिया भी गहरे शोक और शारीरिक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। जोजो ने बताया कि उनसे भी ज्यादा बातचीत का मौका नहीं मिला।

जोजो ने गरिमा के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, "अगर गरिमा सिंगापुर में ज़ुबिन के साथ होतीं, तो शायद यह दुखद घटना घटती ही नहीं।"ज़ुबिन के अचानक जाने ने उनके परिवार और दोस्तों के जीवन में गहरा शून्य छोड़ दिया है, और उनके प्रियजनों के लिए यह समय अत्यंत कठिन साबित हो रहा है।