खुशखबरी ! विद्युत जामवाल दुनिया के बेस्ट ‘फाइटर्स’ की सूची में शामिल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-06-2021
खुशखबरी ! विद्युत जामवाला दुनिया के बेस्ट ‘फाइटर्स’ की सूची में शामिल
खुशखबरी ! विद्युत जामवाला दुनिया के बेस्ट ‘फाइटर्स’ की सूची में शामिल

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

कोरोना महामारी के कारण देशभर में मची अफरा-तफरी के बीच एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है. दुनिया की प्रमुख सर्चइंजन गूगल ने बाॅलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को दुनिया के उन मार्शल आर्ट जानने वाले सुपर एक्टर्स की सूची में शामिल किया है, जिनकी फिल्में देखने के लिए लोग सिनेमा हाल में भागे चले आते हैं.
 
इसमें कोई शक नहीं कि विद्युत जामवाला एक निपुन मार्शल आर्टिस्ट हैं. केरल की परंपरागत आत्मरक्षा की कला ‘कलारिपट्टू’ में वह दक्ष हैं. एक फिल्म में उन्हांेने विशेष तौर से कलारिपट्टो को केंद्र में रखा था.
 
यूं तो बाॅलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर शराफ भी फिल्मों में मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करते दिखते हैं. अक्षय और टाइगर के बारे में कहा जाता है कि वे कराटे में ब्लैक बेल्ट लिए हुए हैं. मगर शूटिंग के दौरान के कई ऐसे वीडियो फुटेज सामने आ चुके हैं जिसमें दोनों अभिनेता ‘बाॅडी डबल’ या ‘एरियल’ का सहारा लेते देखे जा सकते हैं.
 
मगर विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों में मार-धारे के सारे सीन बिना किसी के सहयोग के खुद करते हैं. इसके कारण हाॅलीवुड के मार्शल आर्ट सुपर स्टार जैकी चैन की तरह कई बार हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं. विद्युत यूट्यूब पर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम भी चलाते हैं.

सर्च इंजन गूगल ने उनके इस हुनर को न केवल पहचाना बल्कि उन्हें दुनिया के ऐसे एक्टरों की सूची में शामिल किया, जो फाइट सीन करने के लिए जाने जाते हैं. उनमें एक विद्युत जामवाल भी हैं. इस सूची में जेटली, जैकी चैन, ब्रूसली, टोनी जा, डोनी येन, स्टीव सेगल और जाॅनी ट्राइ नगुआ का नाम शामिल है. 
 
विद्युत ने गूगल की उस सूची को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. विद्युत द्वारा यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते ही प्रशंसा करने वालों की कतार लग गई है. खबर लिखने तक इसे एक हजार से अधिक बार री-ट्विट किया जा चुका था.
 

एक नजर में जामवाल


इनका जन्म (10 दिसम्बर 1981 )जम्मू के एक राजपूत परिवार में हुआ. ये कश्मीर के राजा डोगरा राजपूत राजा हरि सिंह के वंशज हैं. ऐक्शन फिल्मों में अपने रोल (भूमिकाओं) के लिए इन्हें जाना जाता है. यह स्टंट कलाकार और प्रशिक्षित मार्शल कलाकार भी हैं.
 
इन्होंने तीन वर्ष की आयु से भारतीय मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु का प्रशिक्षण लिया है. यह मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों में काम करते हैं. यह हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हिंदी में यह कई फिल्में कर चुके हैं जैसे उनकी पहली फिल्म कमांडो आई थी. उसके बाद कमांडो 2 , जंगली, और कंमाडो 3 बना चुके हैं.