ड्रग्स-ऑन-क्रूज केसः एनसीबी ने आर्यन खान को दी क्लीन चिट

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 27-05-2022
ड्रग्स-ऑन-क्रूज केसः एनसीबी ने आर्यन खान को दी क्लीन चिट
ड्रग्स-ऑन-क्रूज केसः एनसीबी ने आर्यन खान को दी क्लीन चिट

 

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी, जिसमें उन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.

मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. आर्यन खान को इस मामले में एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और जमानत मिलने के बाद उस महीने बाद में जेल से रिहा कर दिया गया था.

एक बयान में एनसीबी ने कहा, ‘‘एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट और नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया में इंटरसेप्ट किया था. आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए.’’

 

एजेंसी ने कहा, ‘‘शुरुआत में, एनसीबी मुंबई द्वारा मामले की जांच की गई थी. बाद में, नई दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय से एक एसआईटी, संजय कुमार सिंह, डीडीजी (संचालन) की अध्यक्षता में, मामले की जांच के लिए गठित की गई थी, जिसे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपने कब्जे में ले लिया था.’’

 

एसआईटी ने वस्तुनिष्ठ तरीके से जांच की. उचित संदेह से परे प्रमाण के सिद्धांत की कसौटी को लागू किया गया है. एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, 14 व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की जा रही है और बाकी छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.

इस बीच, एनसीबी ने शुक्रवार को मामले में चार्जशीट दाखिल की. इसने रजिस्ट्री के समक्ष आरोप पत्र जमा किया और विशेष एनडीपीएस अदालत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इसका संज्ञान लेगी. इस साल मार्च में विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया था.