ड्रग्स मामलाः जेल से रिहा होकर घर पहुंचे आर्यन खान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-10-2021
 आर्यन खान
आर्यन खान

 

आवाज द वाॅयस  /मुंबई

 
क्रूज ड्रग मामले में तीन हफ्ते से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शनिवार को थोड़ी देर में जेल से रिहा हो सकते हैं. 23 वर्षीय आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
 
हालांकि, उन्हें शुक्रवार को रिहा नहीं किया गया, क्योंकि उनके जमानत के कागजात समय पर जेल नहीं पहुंचे. उधर, शनिवार की सुबह जेल अधिकारियों ने रिहाई का आदेश लेने के लिए शाम करीब साढ़े पांच बजे आर्थर रोड जेल के बाहर जमानत की पेटी खोली. कल उसी डिब्बे में आर्यन खान के रिलीज ऑर्डर की कॉपी रखी थी. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कानून सबके लिए समान है.‘‘ हम किसी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. जमानत पाने की समय सीमा शाम 5ः30 बजे थी. समय सीमा बीत चुका है. .
 
 
गौरतलब है कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, जिन्हें मुंबई में एक क्रूज जहाज में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,  जमानत दे दी गई है.अदालत ने शुक्रवार को आदेश की एक प्रति उपलब्ध कराई.  इन आदेशों में आर्यन खान को 14 शर्तों के मद्देनजर जमानत की कार्यवाही पूरी करने के बाद ही जेल से रिहा किया जाएगा.
 
न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. सैनब्रे ने शुक्रवार को पांच पन्नों के रिहाई आदेश की एक प्रति पर हस्ताक्षर किए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आर्यन खान और दो सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर रिहा किया जाएगा. गौरतलब है कि अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी जमानत मिल गई है.