DIFF 2025 : आदिल हुसैन ने दिवंगत इरफान खान को किया याद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-11-2025
DIFF 2025: Adil Hussain remembers the late Irrfan Khan
DIFF 2025: Adil Hussain remembers the late Irrfan Khan

 

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

14वें धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) के तीसरे दिन का कार्यक्रम veteran अभिनेता आदिल हुसैन की एक प्रभावशाली एक्टिंग मास्टरक्लास से भरा रहा। इस सत्र में उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी याद किया।

DIFF, जो भारत का स्वतंत्र सिनेमा का प्रमुख मंच है, में दिन की शुरुआत 'सत्य और अभिनय' शीर्षक वाले सत्र से हुई। इस दौरान आदिल हुसैन ने अपने दशकों लंबे करियर और भारतीय, स्वतंत्र एवं अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अनुभव साझा किए।

सत्र के दौरान, आदिल ने अपनी 'लाइफ ऑफ़ पाई' की को-स्टार इरफान खान की अदाकारी की सराहना की। उन्होंने कहा, "यदि आप पूरी ईमानदारी के साथ अभिनय करते हैं, तो यह हमेशा अलग होगा। एक अभिनेता मेरे दिमाग में आता है, जो ऐसा करते थे: इरफान खान। उन्होंने हमेशा अपने अभिनय में ईमानदारी और vulnerability दिखाने की कोशिश की।"

इरफान की याद करते हुए आदिल ने कहा, "उनके जाने पर मेरे दिल में जैसे ठोकर लगी। हमने कभी व्यक्तिगत रूप से गहरी बातचीत नहीं की, लेकिन उनके जाने पर जो दर्द महसूस हुआ, वह बहुत अनोखा था। मुझे लगा, 'हे भगवान, मुझे इतना दुख क्यों हो रहा है?'"

इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था। उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। इरफान को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के श्रेष्ठ अभिनेताओं में गिना जाता है। उन्होंने 'लंचबॉक्स', 'हिंदी मीडियम', 'लाइफ इन ए… मेट्रो' जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी कला दिखाई। अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी उनका प्रदर्शन सराहा गया, जिससे उन्हें विश्व सिनेमा में पहचान मिली।

DIFF 2025 के तीसरे दिन आदिल हुसैन की फिल्म 'सीक्रेट ऑफ़ अ माउंटेन सर्पेंट' का प्रदर्शन भी हुआ, जिसे निधि सक्सेना ने निर्देशित किया है। वहीं, फिल्ममेकर तनिष्ता चटर्जी की फिल्म 'फुल प्लेट' का भारतीय प्रीमियर भी हुआ, जहां दर्शकों ने 500 सीटों के हॉल में खड़े होकर तालियाँ बजाईं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री किरती कुल्हारी भी मौजूद थीं।

DIFF 2025 का समापन 2 नवंबर को होगा, जिसमें फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय की वेनिस विजेता फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ़ फॉरगॉटन ट्रीज़' को क्लोजिंग फीचर के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। अंतिम दिन विशेष मास्टरक्लास में फिल्ममेकर किरण राव भी शामिल होंगी।