अमेरिका ले जाने में देरी से चर्चित काॅमेडियन उमर शरीफ की स्थिति बिगड़ी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 27-09-2021
चर्चित काॅमेडियन उमर शरीफ की स्थिति बिगड़ी
चर्चित काॅमेडियन उमर शरीफ की स्थिति बिगड़ी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
भारत सहित देश-दुनिया में चर्चित पाकिस्तानी हाॅस्य कलाकार उमर शरीफ की तबीयत फिर बिगड़ी गई. उनके परिजन इमरान खान सरकार से काफी जतनों के बाद बावजूद उन्हें अब तकइलाज के लिए अमेरिका नहीं ले जाए पाएं हैं.
 
उमर शरीफ का इलाज कराची के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. ऐसे में दिग्गज पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ की हालत दोबारा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है.डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं. डाॅक्टरों का कहना है कि अमेरिका लेे जाने के में देरी की वजह से हालत बिगड़ी है.
 
अमेरिका स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ और पाकिस्तानी अभिनेत्री रीमा खान के पति डॉ तारिक शहाब ने वाशिंगटन में उमर शरीफ के इलाज के सभी इंतजाम किए हैं.डॉ तारिक शहाब लगातार पाकिस्तानी डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
 
तारिक शहाब ने बताया कि रविवार को अभिनेता उमर शरीफ के डायलिसिस के दौरान उनका रक्तचाप कम हो गया था. तारिक शहाब के अनुसार, उमर शरीफ को खराब स्वास्थ्य के कारण आईसीसीयू वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है.
 
 
उन्होंने कहा कि उमर शरीफ इलाज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे लंबी यात्रा करने में असमर्थ हैं.. अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं. 48 घंटे के भीतर उमर शरीफ की तबीयत को देखने के बाद पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लिया जाएगा.
 
डॉ. तारिक शहाब के मुताबिक, इसी आधार पर एयर एंबुलेंस कंपनी को उमर शरीफ की हालत के बारे में बता दिया गया है. उनके इलाज के लिए अमेरिका रवाना होने का नया शेड्यूल आएगा.