कोरोना से बिछड़े सभी बारी-बारी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
राहुल वोहरा
राहुल वोहरा

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

अभी हाल में, इसी महीने एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुई, “मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता, तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा. जल्दी जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा, अब हिम्मत हार चुका हूं.” याद है ना यह पोस्ट. यह बेबशी एक्टर राहुल वोहरा की थी, जो अंततः कोरोना की जंग हार गए. राहुल ही नहीं वर्ष 2021 में कई अभिनेता, अभिनेत्री और नामचीन फिल्मी हस्तियों को कोरोना के कारण इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा.

लाखों फैन फॉलोइंग वाले अभिनेता राहुल वोहरा का कोरोना से 9 मई को निधन हो गया था. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त बेड की भी मांग की थी. उन्होंने अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ साल 2006 से 2008 तक बेहतरीन परफोर्मेंस दी थी.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170750322_actor_Bikramjeet_Kanwarpal.jpg

मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल

टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का 01 मई 2021 को निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे. बिक्रमजीत केवल 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर होने के बाद ऐक्टिंग में डेब्यू किया था. बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह’ सेल्समैन ऑफ द इयर, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. बिक्रमजीत ने टीवी पर दिया और बाती हम, ये है चाहतें, दिल ही तो है और 24 जैसी कई सीरीज में काम किया था. पिछली बार बिक्रमजीत सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में दिखाई दिए थे.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170753422_Actress_Shripada.jpg

श्रीपदा 

हिंदी, साउथ इंडियन और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस श्रीपदा उर्फ श्रीप्रदा का 6 मई को कोरोना वायरस से निधन हो गया है. श्रीपदा ने हिंदी, साउथ इंडियन और भोजपुरी की कम से कम 68 फिल्मों में काम किया था. श्रीपदा ने धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और गोविंदा जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है.  

श्रीपदा ने 1978 में अपनी एक्टिंग करियर की शरुआत की थी. श्रीपदा ने पुराना पुरुष, धर्म संकट, बेवफा सनम, आजमाइश, आग और चिंगारी, शैतानी इलाका, शोले, तूफान जैसी फिल्मों में काम किया था. धर्म संकट में श्रीपदा विनोद खन्ना के साथ नजर आई थीं. श्रीपदा ने 1993 में एक टेलिविजन शो में भी काम किया था.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170756522_actor_Satish_kaul.jpg

सतीश कौल

बीआर चोपड़ा के बेहद लोकप्रिय टीवी सीरियत ‘महाभारत’ में इंद्र भगवान की भूमिका निभानेवाले हिंदी-पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता सतीश कौल की कोरोना संक्रमण से 10 अप्रेल की सुबह मौत हो गई है. पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लुधियाना के श्री रामा चौरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वे 72 साल के थे. सतीश कौल ने तकरीबन 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था. बेहद लोकप्रिय सीरियल्स ‘महाभारत’, ‘सर्कस’ और ‘विक्रम बेताल’ में भी अलग-अलग किरदारों में नजर आए थे.

सतीश कौल को पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हर महीने किराये और अपनी दवाईयों के लिए लगने वाले पैसों के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. तकरीबन 6 साल पहले पटियाला में गिरने की वजह से हिप बोन फैक्चर का शिकार होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ढाई साल अस्पताल में रहने के बाद सतीश कौल डेढ़ साल तक वृद्धाश्रम में भी रहे.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170759022_actor_Kishore_Nandalskar.jpg

किशोर नांदलस्कर

दिग्गज एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. कोरोनो वायरस के संक्रमण के बाद उन्हें कुछ दिनों पहले ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 20 अप्रैल को दोपहर करीब 12.30 बजे अंतिम सांस ली. उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत गिर गया था. किशोर नांदलस्कर ने 30 से अधिक मराठी फिल्मों में अभिनय किया था. किशोर नांदलस्कर ने न केवल मराठी सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने ‘खाकी’, ‘सिंघम’ और ‘वास्तव’ जैसी हिंदी फल्मिों में काम किया था. 2000 में रिलीज गोविंदा स्टारर फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में सन्नाटा का रोल निभाया था. उन्होंने 40 नाटकों और 20 से अधिक सीरीज में काम करने नाम कमाया. उनकी छोटी भूमिका ने भी दर्शकों पर हमेशा एक स्थायी छाप छोड़ी. 

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170762022_actor_Lalit_Bahl.jpg

ललित बहल

अभिनेता एवं निर्माता ललित बहल की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण 24 अप्रेल को मृत्यु हो गयी. बहल ने ‘तितली’ और ‘मुक्ति भवन’ जैसी फिल्मों में काम किया है. 71 वर्षीय अभिनेता के पिछले सप्ताह कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली.

रंग मंच के प्रतिष्ठित कलाकार ललित ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों ‘तपिश’, ‘आतिश’, ‘सुनहरी जिल्द’ के निर्देशन-निर्माण के साथ और टीवी शो ‘अफसाने’ के अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया. हाल के वर्षों में 2014 में उन्होंने अपने बेटे के निर्देशन में बने ड्रामा ‘तितली’, ‘मुक्ति भवन’, अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मेड इन हैवेन’ और ‘जजमेंटल है क्या’ में काम किया था. 

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170764722_musician_Shravan_Rathore.jpg

श्रवण राठौड़ 

कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नदीम-श्रवण फेम संगीतकार श्रवण राठौड़ का 22 अप्रेल को निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एसएल राहेजा हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था.

श्रवण राठौर और नदीम सैफी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर संगीतकारों में गिने जाते हैं. इनकी जोड़ी ने कई हिट गाने बनाए हैं. वहीं उनके गाने आज भी लोगों को जुबानी याद है.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170768122_actor_Vaman_Bhonsle.jpg

वामन भोंसले

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोसले का उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण 26 अप्रेल की सुबह निधन हो गया. भोसले 87 साल के थे. उन्हें 25वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘इनकार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादक का पुरस्कार मिला था. गोवा के पोमबुरपा गांव में जन्मे भोसले नौकरी की तलाश में 1952 में मुंबई आए थे और ‘पाकीजा’ फिल्म के संपादक डीएन पई से बॉम्बे टॉकीज में प्रशिक्षण लेने लगे. भोसले ने ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘दो रास्ते’, ‘इनकार’, ‘दोस्ताना’, ‘अग्निपथ’, ‘परिचय’, ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘गुलाम’ समेत 230 से ज्यादा फिल्मों का संपादन किया था. अमोल पालेकर निर्देशित ‘कैरी’ संपादक के तौर पर भोसले की आखिरी फिल्म थी. 

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170770622_cinematographer_KV_Anand.jpg

केवी आनंद

दक्षिण के जाने-माने सिनेमेटोग्राफर और फिल्म निर्देशक केवी आनंद का हार्ट अटैक से 30 अप्रेल को चेन्नई में निधन हो गया. कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें 24 अप्रैल को चेन्नई के एमआईओटी मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वे महज 54 साल के थे.

केवी आनंद ने बतौर फोटो जर्नलिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बाद में उन्होंने मशहूर सिनेमेटोग्राफर पी. सी. श्रीराम को असिस्ट करना शुरू किया था. तमिल समेत दक्षिण की कई बड़ी फिल्मों के लिए सिनेमेटोग्राफी करते हुए केवी आनंद ने कुछ सालों में एक नामी सिनेमेटोग्राफर के तौर पर अपनी पहचान बना ली थी. इसके बाद केवी आनंद ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘कना कानदेन’ के जुरिए बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था. ‘थेनमाविन कोम्बाथ’ नामक मलयालम फिल्म में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के लिए केवी. आनंद को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उल्लेखनीय है ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और खाकी फिल्मों से पहले केवी आनंद ने 1998 में अक्षय खन्ना और ज्योतिका अभिनीत फिल्म ‘डोली सजाके रखना’ और साल 2000 में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय व चंद्रचूड़ सिंह स्टारर फिल्म ‘जोश’ के लिए भी सिनेमाटोग्राफी की थी.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170773422_Makrand_Mehta_Secretary_of_Hema_Malini.jpg

हेमा मालिनी के सचिव 

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सेक्रेटरी मकरंद मेहता का निधन हो गया है. वह कुछ समय पहले से कोरोना क्षमताओं में थे. उनके निधन की जानकारी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. हेमा ने उन्हें याद करते हुए लिखा है कि, भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170776122_Actor_Rajiv_Kapoor.jpg

राजीव कपूर

बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का 9 फरवरी को 58 साल की उम्र में निधन हो गया. राजीव कपूर, जो एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. वे महान राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे और और अभिनेता और फिल्म निर्माता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के भाई थे. पिछले साल ऋषि कपूर का निधन हो गया था. राम तेरी गंगा मैली के इस अभिनेता को चेंबूर में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें इनलाक्स अस्पताल ले जाया गया. उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

राजीव कपूर ने 1983 की फिल्म ‘एक जान हैं हम’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. वे 1985 की ब्लॉकबस्टर राम तेरी गंगा मैली के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते थे. उन्हें आखिरी बार ‘जिम्मेदार’ में देखा गया था. उन्होंने ‘मेरा साथी’ और ‘हम तो चले परदेस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. चिंपू उपनाम से जाने जाने वाले अभिनेता ने 1991 की फिल्म मेंहदी के साथ ऋषि कपूर अभिनीत एक फिल्म निर्माता का रुख किया.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162170778522_actor_Amit_Mistry.jpg

अमित मिस्त्री

गुजराती और हिंदी फिल्मों के अभिनेता अमित मिस्त्री, जिन्हें शोर इन द सिटी, बे यार और अमेजॅन प्राइम वीडियो श्रृंखला बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाना जाता है, का 21 अप्रेल को कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया, उनके प्रबंधक ने कहा. 47 वर्षीय अभिनेता अपनी मां के साथ अंधेरी स्थित अपने आवास पर थे, जब उन्होंने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली. क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकल जैसी हिंदी फिल्मों में उनके काम और विशेष रूप से फिल्म निर्माता राज-डीके के साथ 99, शोर इन द सिटी और ए जेंटलमैन सहित उनके सहयोग ने उन्हें व्यापक ध्यान आकर्षित किया.

अमित मिस्त्री ने पिछले साल की हिट सीरीज बैंडिश बैंडिट्स में संगीतकार देवेंद्र राठौड़ की भूमिका निभाई थी. उनके टीवी क्रेडिट में लोकप्रिय शो ये दुनिया है रंगे शामिल हैं.