बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी शादियों में लहंगे की जगह पहनी साड़ी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी शादियों में लहंगे की जगह पहनी साड़ी
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी शादियों में लहंगे की जगह पहनी साड़ी

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
   
किसी भी दुल्हन के लिए शादी का जोड़ा बहुत मायने रखता है. लहंगा हो या गरारा , शादी के दिन का रंग, कढ़ाई और डिजाइन बहुत मायने रखता है. इस खास दिन के लिए महिलाएं आमतौर पर केवल लहंगा या गरारा ही चुनती हैं, लेकिन कभी-कभी साड़ी भी दुल्हन को सजा देती है.
diya mirza
एक वेबसाइट के मुताबिक, बालीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों ने अपनी शादियों में साड़ी पहनना पसंद किया है. चाहे वह मिस वर्ल्ड विजेता ऐश्वर्या राय हो या डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण.दीया मिर्जा ने अपनी शादी में लाल रंग की जगह वाराणसी साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी को चुना था. दिया मिर्जा ने इसी साल फरवरी में एक भारतीय बिजनेसमैन वेभु रेखी से शादी की थी.
ranveer
दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की शादी उनके सभी प्रशंसकों का ध्यान का केंद्र थी. वैसे तो उन्होंने इस खास दिन के जश्न को बहुत ही गुप्त रखा था लेकिन बाद में तस्वीरें सामने आईं कि दीपिका ने अपनी शादी में लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने राजस्थानी ज्वैलरी पहनी थी.
yamni
अपने सफेदपोश विज्ञापनों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल  में भारतीय लेखक और निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. इस अहम दिन पर उन्होंने लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वैलरी पहनी थी.
kajol
अपरंपरागत भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को अक्सर साड़ी में देखा जाता है. यहां तक कि अपनी शादी के इस खास दिन पर भी उन्होंने साड़ी को चुना था.काजोल ने फरवरी 1999 में ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल
vidya
वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अजय देवगन से शादी की थी. इस मौके पर काजोल ने हरे रंग की ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी.
abhishek
ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी के लिए कांजी वर्म सिल्क साड़ी चुनी थी. कांजी वर्म साड़ियां दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में बनाई जाती हैं.