बड़ी खबर: फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगे आमिर खान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-03-2022
बड़ी खबर: फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगे आमिर खान
बड़ी खबर: फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगे आमिर खान

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

बॉलीवुड के लिए झटका देने वाली खबर है. ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट‘ आमिर खान ने बाॅलीवुड छोड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले ही उन्हांेने इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय ले लिया था और अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.

मीडिया के अनुसार, आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ की रिलीज से पहले फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला किया था. तब किरण राव (पूर्व पत्नी) मेरे फैसले से सहमत नहीं थी.

आमिर खान ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले कोरोना वायरस महामारी के दौरान बॉलीवुड छोड़ने पर विचार किया था, लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं की थी. क्योंकि उन्हें लगा कि लोग इसे ‘लाल सिंह चड्ढा‘ का प्रचार स्टंट समझेंगे.

मुंबई में एक समारोह में आमिर खान ने कहा, ‘‘मैंने अलविदा कहने का निर्णय लिया है, पर इसके बारे में अभी किसी को नहीं बताया है. मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं अब से कोई फिल्म नहीं करूंगा या कोई फिल्म नहीं बनाऊंगा.‘‘

आमिर ने कहा,‘‘जब मैंने उन्हें यह बताया तो मेरा परिवार चौंक गया. लेकिन किसी ने मुझसे बहस नहीं की. फिर मैंने सोचा कि मैं लोगों से कहूंगा कि मैं अब फिल्मों में काम नहीं करूंगा.अब मैं कह रहा हूं. मैं अब लोगों को बता रहा हूं. वे कह सकते हैं कि यह मेरी मार्केटिंग योजना है क्योंकि मेरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ रिलीज होने वाली है.

आमिर खान ने आगे कहा कि वैसे भी मेरी फिल्म तीन या चार साल बाद आती है. लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद किसी को एहसास भी नहीं होगा कि मैं अगले तीन या चार साल के लिए कुछ कर रहा हूं या नहीं. तब तक मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा.इसलिए मैंने पहले कुछ न कहने का फैसला किया था. इस तरह मेरे तीन महीने बीत गए.

इस बारे में जब किरण राव से बात की थी तब उन्होंने कहा,‘‘ मैं आपकी ओर देखता हूं, तो मुझे आपके अंदर फिल्में दिखाई देती हैं, मुझे समझ नहीं आता कि आप क्या कह रहे हैं.‘‘

आमिर खान ने कहा कि इन दो सालों में बहुत कुछ हुआ है. मैं इंडस्ट्री छोड़कर अपनी बेटी के साथ काम करना करना चाहता हूं.